बच्चों के लिए Instagram लाई नया फीचर, मिलेंगे ये फायदे, मां-बाप की चिंता भी होगी कम

Must Read

Meta ने Instagram पर टीनएजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है. इसमें प्राइवेसी प्रोटेक्शन और पेरेंटल सुपरविजन समेत कई टूल्स हैं, जो टीनएजर्स के लिए इंस्टाग्राम का अनुभव सुरक्षित बनाएंगे. यह फीचर 16 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के लिए लाया गया है, लेकिन इसके कई फायदे 18 साल तक की उम्र वाले यूजर्स को भी मिलेंगे. आइए जानते हैं कि नए फीचर में क्या मिलेगा और यह कैसे मां-बाप की चिंता को कम करेगा.
सेटिंग में बदलाव के लिए पेरेंटल अप्रूवल जरूरी
Meta के अनुसार, Instagram for Teens में कई चिंताओं को दूर किया गया है. यह सभी टीनएजर यूजर्स को उच्च दर्जे वाले सेफ्टी सेटिंग में रखेगा. इसमें बच्चे खुद से किसी भी प्रकार की सेटिंग चेंज नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें पेरेंटल अप्रूवल की जरूरत होगी. जब कोई अकाउंट टीन अकाउंट के अंडर आएगा, इंस्टाग्राम इसे बाई डिफॉल्ट प्राइवेट रखेगी. इससे यूजर्स यह सेलेक्ट कर सकेंगे कि उन्हें कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन उनका कंटेट देख सकता है.
ये होंगे नए टूल के फीचर्स
Instagram for Teens अकाउंट्स में केवल उन्हीं अकाउंट से मैसेज आ सकेंगे, जिनसे वह कनेक्टेड है. इसके अलावा इसमें सेंसेटिव कंटेट कंट्रोल दिया गया है, जो बच्चों को अनुचित कंटेट से बचाएगा. साथ ही इन अकाउंट्स को केवल कनेक्टेड लोग ही टैग या मेंशन कर सकेंगे. इसमें एंटी-बुलिंग फीचर भी होगा, जो कमेंट और मैसेज में आपत्तिजनक शब्दों को फिल्टर कर देगा. लंबे यूज से बचाने के लिए इसमें 60 मिनट के डेली यूज के बाद नोटिफिकेशन आ जाएगा. 
पेरेंटल कंट्रोल भी होंगे मजबूत
इस फीचर में सेटिंग को बदलने के लिए पेरेंटल अप्रूवल की जरूरत होगी. इसमें पेरेंटल सुपरविजन को इनेबल किया जा सकता है और जल्द ही पेरेंट्स के पास सीधे सेटिंग करने की सुविधा भी आ जाएगी. साथ ही पेरेंट्स यह देख सकेंगे कि उनके बच्चे ने पिछले सात दिनों में किसे मैसेज किए हैं, लेकिन वो मैसेज पढ़ नहीं पाएंगे. पेरेंट्स के पास डेली टाइम लिमिट सेट करने का भी ऑप्शन है. यह टाइम लिमिट पूरी होने के बाद बच्चे इंस्टाग्राम को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

बिहार में बंद होने वाले हैं लाखों सिम कार्ड, यह काम नहीं किया तो आपका भी आ सकता है नंबर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -