Instagram पर रील बनाने और देखने वालों की बल्ले-बल्ले, आ गया ऐसा धांसू फीचर कि यकीन नहीं होगा

Must Read

Instagram New Feature: Instagram के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब  Instagram ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नई फीचर की मदद से रील बनाने वालों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. दअरसल इस प्लेटफॉर्म पर Blend फीचर जोड़ा गया है. अब इसकी मदद से आप अपने फ्रेंड के साथ मिलकर एक पर्सनलाइज रील फीड तैयार कर सकते हैं. 
इस फीचर के लॉन्च होने की जानकारी  Instagram के प्रमुख Adam Mosseri ने दी. उन्होंने कहा कि हम Blend को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. Blend एक अनोखी फीचर है जो अपने यूजर को नया अनुभव देने वाली है. यह दोस्तों के साथ DM में कनेक्ट होने का एक नया तरीका है. इसकी मदद से आपका अपने दोस्त के साथ रील्स की एक शेयर्ड फीड होगी.
कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल 
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले फ्रेंड के इनबॉक्स में जाकर Blend ऑप्शन को चूज करना होगा. न सिर्फ दोस्त बल्कि इस फीचर का इस्तेमाल आप ग्रुप में भी कर सकते हैं. बस  ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को इस ब्लेंड में हिस्सा लेना होगा. 
इसे यूं समझें कि आप इस फीचर की मदद से एक प्राइवेट स्पेस बना पाएंगे जहां आपकी और आपके दोस्त की पसंद के रील्स दिखाई देंगी. यह लगातार रिफ्रेश होती रहेंगी. जब Blend में हिस्सा लेने वाला कोई शख्स रिएक्ट करेगा, तो Instagram एक नोटिफिकेशन भेजेगा. आप किसी रील पर रिप्लाई भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर आपको इंस्टाग्राम पर एक दूसरे इंटरैक्ट होने का एक नया तरीका मिलेगा.
एक दिन में इंस्टाग्राम पर कितनी रील्स होती है अपलोड
इंस्टाग्राम पर, प्रतिदिन बनाए जाने वाले रील्स की संख्या अलग-अलग है. बड़े अकाउंट (50,000 से अधिक फ़ॉलोअर) अधिक रील्स अपलोड करते हैं, औसतन प्रतिदिन लगभग 0.5 रील्स, जबकि छोटे अकाउंट (500 से कम फ़ॉलोअर) बहुत कम बार पोस्ट करते हैं, औसतन प्रतिदिन लगभग 0.18 रील्स.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -