Image Source : फाइल फोटो
इनफिनिक्स जल्द लॉन्च करेगा एक धमाकेदार स्मार्टफोन।
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक सिर्फ मोटोरोला ही अपने फैंस के लिए स्मार्टफोन बॉक्स में परफ्यूम का इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन अब एक कंपनी कुछ ऐसा करने वाली है जिससे बॉक्स नहीं बल्कि स्मार्टफोन ही खुशबू देगा। बहुत जल्द बाजार में ऐसा स्मार्टफोन आने वाला है जो परफ्यूम की तरह खुशबू देगा। यह कमाल करने जा रही है इनफिनिक्स। इनफिनिक्स अपने अपकमिंग NOTE 50s 5G+ में एक खास तरह की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने जा रही है।
Infinix अपने अपकमिंग फोन एक नई टेक्नलोजी का इस्तेमाल करने वाली है जिसका नाम “फोन एनर्जाइजिंग सेंट-टेक” होगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स को फोन इस्तेमाल करने के दौरान खुशबू भी मिलेगी। इनफिनिक्स अपने NOTE 50s 5G+ को 18 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। आइए आपको इस स्मार्टफोन की जानकारी डिटेल जानकारी देते हैं।
Infinix के फोन में मिलेगी ये खास टेक्नोलॉजी
ग्राहकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए टेक कंपनियां आए दिन नए नए इनोवेशन करते रहते हैं। इस बीच इनफिनिक्स भी एक कमाल की टेक्नोलॉजी ला रही है। इनफिनिक्स अपने अपकमिंग फोन NOTE 50s 5G+ के बैक पैनल में लगने वाले वीगन लेदर में माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगी। इस वजह से इस फोन का बैक पैनल यूजर्स को इस्तेमाल करते समय एक खास तरह की खुशबू देगा।
इनफिनिक्स NOTE 50s 5G+ को तीन कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसमें रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट में मटैलिक कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसके मरी ड्रिफ्ट ब्लू कलर के वीगन लेदर में कंपनी माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी का उपयोगी करेगी। हालांकि इससे खुशबू कब आएगी यह यूजर्स के इस्तेमाल करने के तरीके पर निर्भर करेगा।
Infinix NOTE 50s 5G+ के संभावित फीचर्स
infinix NOTE 50s 5G+ में कंपनी ने 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है।
डिस्प्ले में स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।
आउट ऑफ द बॉक्स infinix NOTE 50s 5G+ में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलेगा।
इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
infinix NOTE 50s 5G+ में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News