Infinix Smart 9HD: इंफिनिक्स ने आज मार्केट में अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्मार्ट 9 HD को बाजार में उतारा है. इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. वहीं ये नया स्मार्टफोन Redmi 14C जैसे बजट फोन्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिलेगी जो इसे लंबे समय तक चार्ज रखने में सक्षम है.
Infinix Smart 9HD Specifications
Time aa gaya hai SWAG se SOLID hone ka!The Infinix SMART 9HD is here at just ₹6,199*!Sale begins 4th Feb.Check it out: pic.twitter.com/rq9onnwqUH
— Infinix India (@InfinixIndia) January 28, 2025
इंफिनिक्स स्मार्ट 9 HD, स्मार्ट 8 HD का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें कई सुधार किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है. इसे 2,50,000 बार ड्रॉप टेस्ट किया गया है, जिससे इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके साथ ही, इसे IP54 रेटिंग दी गई है, जिससे यह धूल और पानी से बचाव करेगा.
इसमें 6.7 इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो G50 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 3GB RAM मिलती है (3 वर्चुअल रैम) और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है.
पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 14.5 घंटे वीडियो प्लेबैक और 8.6 घंटे गेमिंग का बैकअप देने में सक्षम है. इसके साथ ही ये डिवाइस Android 14 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा (डुअल फ्लैश के साथ) दिया हुआ है. वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
कितनी है कीमत
अब इस फोन की कीमतों की बात करें तो Infinix ने स्मार्ट 9 HD की कीमत 6199 रुपये रखी है. इसे कंपनी ने मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड और मेटैलिक ब्लैक जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारा है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 4 फरवरी 2025 से शुरू होगी.
Redmi 14C को देगा टक्कर
Redmi 14C भी कंपनी का एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है. इनफिनिक्स का नया फोन रेडमी 14सी को कड़ी टक्कर दे सकता है. इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है. इसके अलावा इस फोन में 4GB रैम दी गई है. ये फोन Mediatek Helio G81 Ultra चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये एंड्रॉयड 14 हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. डिवाइस में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया हुआ है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी मौजूद है जो 18W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है.
धड़ाम हुई Motorola के 12GB RAM वाले Smartphone की कीमत! यहां मिल रही जबरदस्त डील
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News