Infinix Note 50x 5G की कीमत का हुआ खुलासा, भारत में जल्द करेगा एंट्री, जानें डिटेल्स – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने जा रहा है नया स्मार्टफोन्स।

2025 का साल भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है। शुरुआती कुछ महीनों में ही भारतीय बाजार में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं और आने वाले समय में कई फोन्स भारत में एंट्री करने वाले हैं। अगर आप बजट या फिर मिडरेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स भारत में जल्द ही Infinix Note 50X 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को भी कंफर्म कर दिया गया है। 

इस दिन भारत में होगा लॉन्च

इनफिनिक्स  ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी Infinix Note 50X 5G को भारतीय बाजार में 27 मार्च 2025 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। Infinix Note 50X 5G की भारतीय बाजार में क्या कीमत होगी इसका भी खुलासा हो गया है।

Flipkart की माइक्रोसाइट के अनुसार Infinix Note 50X 5G को कंपनी बाजार में 12 हजार रुपये से कम के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी, रियलमी, वीवो, सैमसंग और ओप्पो के मिड-रेंज बजट के स्मार्टफोन्स से होने वाला है। प्राइस को लेकर कंपनी ने संकेत तो जरूर दिए हैं लेकिन इसकी असली कीमत क्या होगी इसका खुलासा लॉन्च के बाद ही किया जाएगा।

Infinix Note 50X 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 50X 5G को लेकर कंपनी की तरफ से कंफर्म किया गया है कि यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ दस्तक देने वाला है। डेली रूटीन लाइफ के वर्क में यह स्मार्टफोन आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट से लैस होगा। इसमें आप बड़े ही आसानी से 90fps के साथ गेमिंग कर सकते हैं। इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

लो बजट में होने के बावजूद Infinix Note 50X 5G  को कंपनी AI फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। इसमें यूजर्स को Folax Voice जैसा AI वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें 6.5 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है जिसमें Apple के Dynamic Island  की तरह का फीचर मिलने वाला है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह IP64 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। Infinix Note 50X 5G में Sea Breeze Green, Enchanted Purple और Titanium Grey कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -