Image Source : INFINIX INDIA
इनफिनिक्स नोट 50x
27 मार्च को भारत में एक और धांसू कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर तो इस फोन का माइक्रोसाइट भी बना दिया गया है। माइक्रोसाइट में फोन के कैमरा डिजाइन रिवील किया गया है। दरअसल Infinix अपने इस बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। यह कंपनी की Note 50 सीरीज का अगला मॉडल होगा। इससे पहले कंपनी Infinix Note 50, Infinix Note 50 Pro और Infinix Note 50 Pro+ इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है। यह फोन Infinix Note 50X 5G के नाम से आएगा।
Flipkart पर हुआ लिस्ट
कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इस फोन की लॉन्च डेट 27 मार्च 2025 कंफर्म की है। साथ ही, फोन के बैक में दिए गए कैमरा डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इस फोन को Flipkart के अपकमिंग लॉन्च वाले सेक्शन में लिस्ट किया गया है। सामने आई तस्वीर में फोन के बैक में एक एक्टिव हालो लाइट कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन डायनैमिक आईलैंड वाले डिस्प्ले इफेक्ट के साथ आ सकता है।
Infinix का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Note 40X 5G का अपग्रेड मॉडल है। इस फोन को अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC, 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इनफिनिक्स का यह फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन के बैक में 108MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में दो और कैमरे बैक में दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।
Infinix Note 50X में भी 108MP का कैमरा मिल सकता है। हालांकि, फोन के अन्य किसी फीचर के बारे में फिलहाल कोई लीक सामने नहीं आई है। पिछले साल लॉन्च हुए Note 40x 5G को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन 8GB RAM + 256GB में आता है। वहीं, इसका टॉप 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News