Image Source : फाइल फोटो
इनफिनिक्स ला रहा है धमाकेदार फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस साल बड़ी हलचल रहने वाली है। स्मार्टफोन बनाने वाली लगभग हर एक कंपनी इस साल अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं। 2025 के शुरुआती पांच महीने में ही भारतीय बाजार में कई सारे फोन्स दस्तक दे चुके हैं और आने वाले महीनों में भी कई फोन्स की एंट्री होने वाली है। इस बीच स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स भी अपने फैंस के लिए एक बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी भारत में Infinix GT 30 Pro को लॉन्च करने जा रही है।
Infinix GT 30 Pro में कई इनफिनिक्स फैंस को कई सारे तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर आप मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में कोई धांसू स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है इसलिए इसमें आपको बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
जून के पहले सप्ताह में ही होगा लॉन्च
Infinix GT 30 Pro को भारतीय मार्केट में 3 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह एक गेमिंग फोन होगा इसलिए इसी उसी पैटर्न में डिजाइन भी किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में एलईडी लाइटिंग के कई सारे मोड्स भी दिए हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ‘द गेमिंग किंग इज़ कमिंग बैक‘ के साथ टीज कर रही है।
अगर आप गेमिंग करते हैं तो Infinix GT 30 Pro में आपको शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। अगर आप बैटल रॉयल गेम BGMI के प्लेयर्स हैं तो बता दें कि Infinix GT 30 Pro में आप 120Fps पर गेमिंग कर सकते हैं। कंपनी ने गेमर्स के लिए इस स्मार्टफोन के राइट फ्रेम में दो Shoulder Trigger भी उपलब्ध कराए हैं। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के डार्क फ्लेयर वेरिएंयट में 10 कस्टमाइजेबल एलईडी लाइट्स के पैटर्न मिलेंगे।
Infinix GT 30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix GT 30 Pro में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है।
Infinix GT 30 Pro में 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलने वाली है।
इस स्मार्टफोन में 12GB तक की वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 108+8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी होगी।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News