भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5G की बाढ़, लोगों ने इन कंपनियों को किया सबसे ज्यादा पसंद

Must Read

Counterpoint Report: भारत के स्मार्टफोन बाजार में इस साल की तीसरी तिमाही (Q3 2024) में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान Samsung ने बाजार में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही, जबकि Apple ने 22 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उसे कड़ी टक्कर दी. Counterpoint की मासिक इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर की ताज़ा रिसर्च के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार का मूल्य 12 प्रतिशत (साल-दर-साल) बढ़कर एक तिमाही में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. 5G स्मार्टफोन की हिस्सेदारी कुल शिपमेंट में 81 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो अभी तक में सबसे ज्यादा है.

महंगे फोन की तरफ आकर्षित हुए यूज़र्स

Counterpoint के वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट प्रचीर सिंह ने कहा, “बाजार में तेजी से मूल्य वृद्धि की ओर बदलाव हो रहा है, जो प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड से प्रेरित है. इसका कारण आकर्षक EMI ऑफर्स और ट्रेड-इन का समर्थन है. Samsung ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज को प्राथमिकता दी है और अपने मूल्य-आधारित पोर्टफोलियो को बढ़ाया है. सैमसंग अपने मिड-रेंज और अफॉर्डेबल प्रीमियम मॉडल्स में Galaxy AI फीचर्स को भी इंटीग्रेट कर रहा है, जिससे यूज़र्स को महंगे मोबाइल की ओर अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.”

दूसरी ओर, Apple दूसरे स्थान पर है. इस कंपनी ने छोटे शहरों में आक्रामक रूप से विस्तार किया है. एप्पल ने नए iPhones पर ध्यान केंद्रित करके महत्वपूर्ण मूल्य वृद्धि हासिल की है. सिंह ने कहा, “त्यौहारी सीजन से पहले iPhone 15 और iPhone 16 की मजबूत शिपमेंट ने एप्पल के प्रदर्शन को और बढ़ाया है. उपभोक्ता प्रीमियम स्मार्टफोन में निवेश कर रहे हैं, जिससे एप्पल प्रीमियम खरीदारों के लिए पहली पसंद बना हुआ है.”

Nothing ने बनाया रिकॉर्ड

Nothing ब्रांड लगातार तीसरी तिमाही में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा, जिसने Q3 2024 में 510% YoY वृद्धि दर्ज की और पहली बार टॉप-10 में प्रवेश किया. रिपोर्ट के अनुसार, Nothing की वृद्धि पोर्टफोलियो विस्तार, रणनीतिक बाजार प्रवेश और 45 से अधिक शहरों में 800 से अधिक मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स के साथ साझेदारी के कारण संभव हो पाई है.

Realme के पोर्टफोलियो में, प्रीमियम प्राइस बैंड (30,000 रुपये और उससे ऊपर) का योगदान Q3 2024 में 6 प्रतिशत तक बढ़ गया, जो इस साल GT सीरीज की पुनः शुरुआत के कारण हुआ.

भारत में बनेगा iPhone 17, चीन के बाहर पहली बार किसी देश में नया आईफोन बनाएगी Apple

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -