भारत सरकार ने गूगल प्ले स्टोर को 119 विदेशी Apps को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इनमें से अधिकतर वीडियो और वॉइस चैट ऐप्स हैं और चीन और हांगकांग से जुड़ी हुई हैं. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. यह सेक्शन सरकार को ऐसे कंटेट या प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने का अधिकार देता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हो सकता है.
ब्लॉक होने वाली सारी ऐप्स विदेशी
सरकार ने गूगल प्ले स्टोर को जिन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, उनमें से कुछ सिंगापुर, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया आदि से भी जुड़ी हुई हैं. मनीकंट्रोल के मुताबिक, आदेश के बावजूद अभी तक 119 में से केवल 15 ऐप्स को हटाया गया है और बाकी अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ ऐप्स के डेवलपर्स ने कहा है कि उन्हें गूगल ने इस बारे में सूचित कर दिया है और वो इस मुद्दे को सुलझाने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं. ब्लॉक होने वाली ऐप्स में ChangApp, HoneyCam और ChillChat जैसी ऐप्स शामिल हैं.
स्पष्टीकरण की उम्मीद में कई डेवलपर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, कई डेवलपर्स ने गूगल से इस बारे में जानकारी मिलने की बात कही है, लेकिन वो इस बारे में और स्पष्टीकरण की उम्मीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस आदेश से उनके बिजनेस के साथ-साथ यूजर्स भी बड़ा असर पड़ेगा. इनमें से कुछ ने कहा है कि वो भारत सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं.
पहले भी ऐप्स ब्लॉक कर चुकी है भारत सरकार
2020 में चीन के साथ तनाव बढ़ने के बाद भारत सरकार ने चाइनीज ऐप्स पर कड़ी कार्रवाई की थी. सरकार ने अलग-अलग मौकों पर आदेश जारी कर 100 से अधिक चाइनीज ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था. इनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और पबजी आदि ऐप्स शामिल थीं. हालांकि, इनमें से कुछ अब वापस आ गई हैं.
फ्री में चाहिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन? इन प्लान्स के साथ मिल रहा बेनेफिट, देखें डिटेल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News