SAMBHAV Smartphone: भारतीय सेना ने चीन के साथ अक्टूबर में हुई बातचीत में सुरक्षित संचार के लिए ‘संभव’ स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया था. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की. अधिकारियों को लगभग 30 हजार स्मार्टफोन अधिकारियों को दिए गए हैं. इन फोन में पहले से ही अधिकारियों के नंबर फीड हैं. खास बात ये भी है कि इन में अलग अलग ऐप्स मौजूद हैं. इन स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट भेजने के लिए खास ऐप है जो पूरी तरह सुरक्षित है और डेटा लीक होने की गुंजाइश न के बराबर है. बता दें कि ‘संभव’ स्मार्ट फोन प्रोजेक्ट की शुरुआत पिछले साल ही हुई थी.जानें क्या है ‘संभव’?दरअसल, लीक-प्रूफ और सुरक्षित संचार के साधन के तौर पर इन स्मार्टफोन को विकसित किया गया है. संभव, सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत वर्जन का संक्षिप्त रूप है. इससे महत्वपूर्ण दस्तावेजों, तस्वीरों और वीडियो को साझा किया जा सकता है. साथ ही ये फोन Airtel और Jio नेटवर्क पर काम करते हैं. सेना को उम्मीद है कि इससे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लीक होने की समस्या कम होगी.
जानें क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत?बता दें कि पहले कई सेना अधिकारी WhatsApp और इसी तरह के अन्य ऐप्स का इस्तेमाल सूचना और दस्तावेज साझा करने के लिए करते थे. लेकिन इससे अक्सर जानकारी लीक हो जाती थी। ‘संभव’ फोन में सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर पहले से ही मौजूद होते हैं. इसलिए अलग से नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ती.भारतीय सेना ने ‘एंड-टू-एंड सिक्योर मोबाइल इकोसिस्टम’ खुद विकसित किया है। यह तुरंत कनेक्टिविटी के साथ सुरक्षित संचार प्रदान करता है. ये स्मार्टफोन 5जी टेक्नोलॉजी पर काम करता है और पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है. इसका मतलब है कि इस फोन पर होने वाली बातचीत और डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
क्या Facebook से कर सकते हैं लाखों की कमाई? जानें क्या होता है तरीका
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News