भारत के S-400 के सामने पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की क्या ही औकात? जानें

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
भारत के एस-400 ने नाकाम किए पाकिस्तान के हवाई हमले।

पहलगाम हमले को लेकर भारत की तरफ से 7 मई को गई एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान भारत में लगातार हवाई हमले कर रहा है। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pakistan War) इस कदर बढ़ चुका है कि अब एकदम युद्ध जैसे हालात नजर आ रहे हैं। गुरुवार की दोपहर से ही पाकिस्तान भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हवाई हमले कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना के एयरट डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी मिसाइल हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। आइए आपको भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में आपको जानकारी देते हैं। 

आपको बता दें कि एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी देश के  लिए बेहद जरूरी उपकरण होते हैं जो कि दूसरे देश के होने वाले मिसाइल हमलों से रक्षा करते हैं। भारत का सबसे एडवांस्ड एयरट डिफेंस सिस्टम S-400 हैं जबकि पाकिस्तान के पास HQ-9 सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम हैं।   बताया जा रहा है कि भारतीय हमलों में पाकिस्तान के इस एयर डिफेंस सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान कई बार अपने एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर कई बड़ी बाते कह चुका है। आइए आपको बताते हैं कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने उसके HQ-9 की असली औकात क्या है?

दुश्मन के लिए जानलेवा है S-400

S-400  की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह मौजूदा समय में दुनिया भर में मौजूद सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम के तौर पर गिना जाता है। S-400 को रूस ने तैयार किया है। S-400 इतना ज्यादा खतरनाक है कि यह किसी भी फाइटर जेट, मिसाइल, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल को कई किलीमीटर दूर से ही डिटेक्ट करके उसे पलक झपकते ही नष्ट कर देता है। आपको बता दें कि इस एयर डिफेंस सिस्टम में 4 तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किया जाता है जो कि 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन की मिसाइल को धूल में मिटाने का दम रखती हैं। 

आपको बता दें कि भारत और रूस के बीच 5 S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील हुई है। भारत के पास 3  S-400 पहुंच चुके हैं। अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि इसके स्क्वाड्रन में 16  व्हीकल होते हैं जिसमें लॉन्चर, रडार और कंट्रोल सेंटर्स के साथ साथ सहायत वाहन भी होते हैं। इस एयर डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि 600 किलोमीटर दूर से ही टार्गेट को ट्रैक कर लेती है और 400 किलीमीटर की रेंज में उसे खत्म कर सकती है। इसमें 120 किलोमीटर, 200 किलोमीटर, 250 किलोमीटर और 400 किलोमीटर की मिसाइल होती हैं। आपको बात दें कि चीन ने भी रूस से इस एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदा है। 

पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की औकात

पाकिस्तान ने अपने देश  और सीमा को सुरक्षित रखने के लिए चीन से HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। रिपोर्ट की मानें तो चीन ने अपने इस एयर डिफेंस सिस्टम को रूस के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम के आधार पर तैयार किया है। हालांकि इसको लेकर कुछ ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि यह बेहद कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम है। आपको बता दें कि HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की डिटेक्शन रेंज सिर्फ 200 किलोमीटर है और इसमें मीडियम रेंज की मिसाइल इस्तेमाल होती हैं। हालांकि इसे बनाने वाले चीन की तरफ से दावा किया जाता है कि HQ-9 में क्रूज मिसाइल, एयरक्राफ्ट, बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट करने की क्षमता है। आपको बता दें कि भारत ने जब 7 मई की रात को पाकिस्तान और PoK में जब एयर स्ट्राइक की तो उसका कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम भारतीय हवाई हमलों को ट्रैक नहीं कर सका है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -