Image Source : FILE
3nm चिप
भारत ने अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी आत्मनिर्भर बनने वाला है। जल्द ही दुनियाभर में मेड इन इंडिया 3nm चिप का जलवा देखने को मिलेगा। केंद्रीय आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में बनने वाले पहले 3nm चिप का ऐलान कर दिया है। हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा और भारत के सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में चिप डिजाइन फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया है। इन दोनों स्टेट-ऑफ-आर्ट डिजाइन फैसिलिटीज में मॉडर्न 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाले चिप डिजाइन किए जाएंगे।
भारत में डिजाइन होंगे 3nm चिप
केंद्रीय मंत्री ने अपने X हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि भारत में पहली बार 3nm चिप डिजाइन किया जाएगा। भारत में बने ये चिप प्रीमियम स्मार्टफोन, टैबलेट्स, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल किए जाएंगे। इस समय Samsung, OnePlus, Vivo, Xiaomi जैसी कंपनियां अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में 3nm चिप का इस्तेमाल करती हैं। ये कंपनियां इसके लिए पूरी तरह से चीन पर निर्भर रहती हैं। एप्पल भी अपने आईफोन में TSMC चिप का इस्तेमाल करता है।
इन दोनों फैसिलिटीज का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत के पहले डिजाइन सेंटर में कटिंग एज 3nm चिप बनाया जाएगा। यह भारत के लिए ग्लोबल सेमीकंडक्टर इनोवेशन के क्षेत्र में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। इससे पहले भारत में 7nm और 5nm चिप डिजाइन किए जा चुके हैं। 3nm चिप के साथ भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जिन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सेमीकंडक्टर के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
पैदा होंगे रोजगार के अवसर
नोएडा और बेंगलुरू के सेमीकंडक्टर डिजाइन फैसिलिटीज में सेमीकंडक्टर की ATMP यानी असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग की जाएगी। भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर डिजाइन सेंटर खोलने से पैन-इंडिया सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, देश के बढ़िया टैलेंट के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत देश के 270 से ज्यादा अकैडमिक इंस्टिट्यूशन को एडवांस EDA यानी इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजाइन, ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर टूल दिया जा चुका है। जल्द ही, इन्हें हैंड्स-ऑन हार्डवेयर किट्स भी भेजे जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर मिशन की सफलता के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (CDAC) को भी सराहा है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News