फोन चोरी हुआ तो टेंशन नहीं! बिना FIR के भी मिल सकता है खोया स्मार्टफोन, बस कर लें ये 3 उपाय

Must Read

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन अगर यही फोन कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीकों की मदद से आप अपने खोए हुए फोन को खुद ही ढूंढ सकते हैं और वो भी बिना पुलिस की मदद लिए.
यहां हम आपको तीन ऐसे इफेक्टिव तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से खोज सकते हैं या कम से कम उसे गलत हाथों में जाने से रोक सकते हैं.
1. Google Find My Device से तुरंत लोकेशन पता करें
अगर आपने अपने गूगल अकाउंट को मोबाइल में लॉग इन कर रखा है, तो आप ‘Find My Device’ फीचर का इस्तेमाल करके फोन की रियल-टाइम लोकेशन देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस दूसरे फोन या कंप्यूटर पर [Find My Device वेबसाइट]( खोलनी है या मोबाइल में इसका ऐप डाउनलोड करना है.
यहां अपनी गूगल आईडी से लॉगइन करें और कुछ ही सेकंड में आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन कहां है. इस दौरान फोन में इंटरनेट और लोकेशन ऑन होना चाहिए. अगर खोए हुए फोन का इंटरनेट और लोकेशन ऑन है तो आप  फोन को लॉक कर सकते हैं या उसमें रिंग भी बजा सकते हैं, भले ही वो साइलेंट पर हो.
2.CEIR पोर्टल से फोन को ब्लॉक कराएं
अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आपको लगता है कि कोई इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
यह पोर्टल फोन के IMEI नंबर के आधार पर उसे पूरे देश में ब्लॉक कर देता है. मतलब अगर कोई चोर आपके फोन में कोई भी सिम डालने की कोशिश करेगा, तो उसका पता पुलिस को लग सकता है.
फोन ब्लॉक करवाने के लिए:

[CEIR पोर्टल]( पर जाएं
‘Block Stolen/Lost Mobile’ ऑप्शन चुनें
FIR की कॉपी और पहचान पत्र अपलोड करें
IMEI नंबर भरें और सबमिट करें

फोन मिल जाने के बाद इसी पोर्टल से उसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है.
3. ईमेल से फोन ट्रेस करना भी संभव है
अगर आपने फोन में जो गूगल अकाउंट लॉग इन किया था वही ईमेल आपके पास किसी और डिवाइस पर भी है, तो आप उसी ईमेल की मदद से फोन की लोकेशन देख सकते हैं. गूगल लोकेशन हिस्ट्री और अकाउंट एक्टिविटी से भी फोन की आखिरी लोकेशन निकाली जा सकती है. बस ईमेल अकाउंट में लॉग इन करें और Google Maps की लोकेशन टाइमलाइन को देखें.
फोन खोने की स्थिति में सबसे पहले घबराएं नहीं. ऊपर बताए गए तीन तरीकों में से किसी एक या सभी को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन को वापस पा सकते हैं. साथ ही, भविष्य के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रहे और गूगल अकाउंट एक्टिव हो.
इन आसान ट्रिक्स से न केवल आपका फोन मिल सकता है, बल्कि आप उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात, इसके लिए पुलिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -