आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो गई है शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक. लेकिन जहां सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि आपके खाते से अचानक पैसे कट जाते हैं, या फिर कोई अनजान कॉल पर ओटीपी मांगता है और बाद में पता चलता है कि ठगी हो गई. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं, बस एक नंबर याद रखिए1930.
क्यों खास है 1930?
ये कोई आम हेल्पलाइन नहीं, बल्कि सरकार की ओर से शुरू किया गया नेशनल साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर है. जब भी आपके साथ ऑनलाइन ठगी हो जाए, तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करके मदद ली जा सकती है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह सेवा 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध है.
कब करें 1930 पर कॉल?
अगर आपको लगता है कि आपके साथ किसी भी तरह की साइबर ठगी हुई है.
बैंक खाते से बिना जानकारी के पैसे कट गए हैं.
किसी ने फर्जी लिंक या वेबसाइट के जरिए आपको चूना लगा दिया है.
किसी ने ओटीपी या वीडियो कॉल करके पैसा ठग लिया है.
डराने-धमकाने वाले ऑनलाइन कॉल्स आ रहे हैं.
तो बिना समय गंवाए 1930 डायल कीजिए.
कॉल करते वक्त क्या बताना होता है?
जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, तो आपकी कुछ जानकारी पूछी जाएगी, जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता और किस तरह की ठगी हुई है इसकी पूरी डिटेल. जितनी जल्दी आप जानकारी देंगे, उतनी ही जल्दी पुलिस और बैंक की टीम आपके पैसे रोकने या रिकवर करने की कोशिश करेगी.
साथ ही करें ऑनलाइन शिकायत भी
फोन कॉल के साथ-साथ आप चाहें तो सरकार के पोर्टल www.cybercrime.gov.in, पर जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वहां भी पूरी प्रक्रिया बहुत आसान है.
क्यों जरूरी है तुरंत ऐक्शन लेना?
साइबर ठगी के मामलों में हर मिनट कीमती होता है. अगर आप फौरन 1930 पर कॉल करते हैं, तो आपके पैसे को दूसरे अकाउंट में जाने से पहले रोका जा सकता है. देरी करने से मामला हाथ से निकल सकता है.
ऑनलाइन दुनिया जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही सावधानी भी मांगती है. अगर आप सतर्क रहेंगे और सही समय पर 1930 पर कॉल करेंगे, तो बड़ी परेशानी से बच सकते हैं. याद रखिए साइबर ठगी से डरिए मत, जवाब दीजिए 1930 पर कॉल करके.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News