Apple Watch की बिक्री में भारी गिरावट, 2024 में 20% घटी, जानिए क्या है कारण

Must Read

Apple Watch की पॉपुलैरिटी में इस बार गिरावट देखी गई है. साल 2024 में Apple Watch की बिक्री (शिपमेंट) में लगभग 20% की कमी आई है. यह जानकारी मार्केट रिसर्च कंपनी Counterpoint की नई रिपोर्ट से सामने आई है. बता दें कि साल 2023 में भी बिक्री में करीब 10% की गिरावट आई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की इस गिरावट के पीछे कई बड़े कारण हैं. सबसे अहम बात यह है कि नए Apple Watch मॉडल्स में कोई खास बदलाव नहीं किए गए. इससे लोगों की इनमें दिलचस्पी कम हो गई है. खासतौर पर Apple Watch Series 10 ($399) को अमेरिका जैसे बाजारों में ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला, क्योंकि अब वहां के ग्राहक स्मार्टवॉच पर ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते.
वहीं, Apple की तुलना में Huawei और Xiaomi जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच की बिक्री बढ़ी है. यानी बाकी ब्रांड्स इस समय Apple से बेहतर कर रहे हैं.
महंगे हो सकते हैं आने वाले मॉडल
एक और बड़ी वजह है अमेरिका और वियतनाम के बीच चल रही टैरिफ (शुल्क) की समस्या. Apple की ज़्यादातर घड़ियां वियतनाम से अमेरिका आती हैं. अगर टैरिफ पर कोई छूट नहीं मिली, तो अमेरिका में इन घड़ियों की कीमत और बढ़ सकती है. Apple के एक विश्लेषक ने बताया कि इन बढ़ी हुई कीमतों का बोझ ग्राहक को ही उठाना पड़ेगा.
कुछ जगहों पर अब भी ग्रोथ
हालांकि, पूरी दुनिया में गिरावट के बावजूद दो जगहों पर Apple Watch की बिक्री बढ़ी है. भारत, जहां लोगों की रुचि अब भी बनी हुई है. बच्चों की स्मार्टवॉच, जो 2024 में इकलौता बढ़ने वाला सेगमेंट रहा.
क्या है समाधान?
Counterpoint का मानना है कि अगर Apple को अपनी स्मार्टवॉच की बिक्री फिर से बढ़ानी है, तो उसे अपने Watch SE और Watch Ultra मॉडल्स में कुछ नए बदलाव लाने होंगे. साथ ही, डिज़ाइन और फीचर्स में भी कुछ ऐसा नया लाना होगा जो ग्राहकों को फिर से आकर्षित कर सके.
जहां एक तरफ स्मार्टवॉच मार्केट आगे बढ़ रहा है, वहीं Apple के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा. अब देखना होगा कि कंपनी आगे क्या नए कदम उठाती है. क्या आप भी Apple Watch इस्तेमाल करते हैं या किसी और ब्रांड की स्मार्टवॉच को पसंद करते हैं?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -