बार-बार की नोटिफिकेशन से परेशान? जानिए एक क्लिक में DND मोड चालू करने का जादुई तरीका

Must Read

How to Enable DND: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो, बैंकिंग या कामकाज, हर चीज़ मोबाइल से आसान हो गई है. लेकिन इस सुविधा के साथ ही एक बड़ी परेशानी भी आती है जिसे डिस्ट्रैक्शन कहते हैं. सोचिए, आप मीटिंग में हैं, पढ़ाई कर रहे हैं या गाड़ी चला रहे हैं, तभी अचानक कॉल या नोटिफिकेशन का अलर्ट आ जाए, ध्यान भटकना तय है. ऐसे में फोन को एयरप्लेन मोड पर रखना हमेशा बेहतर विकल्प नहीं होता क्योंकि उससे आपका कनेक्शन पूरी तरह कट सकता है. इसके बजाय “डू नॉट डिस्टर्ब” (DND) मोड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
क्या होता है DND मोड?
जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर आपके फोन पर आने वाली नोटिफिकेशन्स और कॉल्स को साइलेंट कर देता है जिससे आप बिना बाधा के अपने ज़रूरी काम पूरे कर सकते हैं. आप तय कर सकते हैं कि किन ऐप्स या कॉन्टैक्ट्स से नोटिफिकेशन मिलें और किन्हें ब्लॉक किया जाए. DND ऑन रहने के दौरान भी नोटिफिकेशन आते हैं लेकिन उनकी आवाज़ नहीं आती. अगर बार-बार की कॉल्स और नोटिफिकेशन्स से आप परेशान हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से आप अपने फोन पर DND मोड एक्टिवेट कर सकते हैं.
Android पर DND मोड कैसे चालू करें?
ध्यान दें कि ब्रांड के हिसाब से सेटिंग्स थोड़ा अलग हो सकती हैं लेकिन बेसिक तरीका लगभग एक जैसा होता है.

सेटिंग्स खोलें.
सर्च बार में “Do Not Disturb” टाइप करें या क्विक सेटिंग्स में DND आइकन खोजें.
अब DND मोड को ऑन करें और चाहें तो उसे शेड्यूल और कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.
शेड्यूल के लिए ‘Schedule’ विकल्प पर जाएं, फिर + आइकन दबाएं और एक्टिविटी चुनें जैसे कि काम, नींद, पढ़ाई आदि. साथ ही समय भी सेट करें.
आप कुछ कॉन्टैक्ट्स (जैसे बॉस, पार्टनर आदि) और ऐप्स को एक्सेप्शन में डाल सकते हैं ताकि उनसे नोटिफिकेशन मिलते रहें.

iPhone पर DND कैसे चालू करें?

कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए ऊपर या नीचे स्वाइप करें (iPhone मॉडल पर निर्भर करता है).
“Focus” मोड पर टैप करें और फिर “Do Not Disturb” आइकन पर क्लिक करें.
DND को ज़रूरत के अनुसार ऑन या ऑफ करें.
Android की तरह आप यहां भी टाइमिंग और उद्देश्य के अनुसार DND सेट कर सकते हैं.
“Emergency Bypass” विकल्प का इस्तेमाल कर किसी खास कॉन्टैक्ट से कॉल रिसीव करना जारी रख सकते हैं, भले ही DND ऑन हो.

ध्यान दें कि कुछ स्टेप्स फोन मॉडल और iOS/Android वर्जन के अनुसार थोड़े अलग हो सकते हैं. अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो बेहतर होगा कि अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें.

अभी ऑर्डर करें और 90 मिनट में घर पहुंच जाएगा BSNL 5G सिम! जानें क्या है पूरा प्रोसेस

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -