Spam Calls से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा, Jio, Airtel और Vi यूजर्स करें ये काम

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके स्पैम कॉल्स को बंद कर सकते हैं।

मोबाइल फोन्स अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। डेली रूटीन के कई सारे काम मोबाइल फोन्स की मदद से ही होते हैं। इसके बिना कुछ घंटे भी रह पाना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि कई बारे इसमें आने वाली स्पैम कॉल्स काफी परेशान करती है। अगर आप भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो आपके लिए का की खबर है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि आप आसानी से फोन की सेटिंग में बदलाव करके सभी तरह के स्पैम कॉल्स को वन क्लिक में ब्लॉक कर सकते हैं। 

हर दिन मोबाइल फोन्स में लोन ऑफर, इंश्योरेंस ऑफर, डिस्काउंट ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर से संबंधित न जाने कितने स्पैम कॉल्स आते है। कभी कभी तो स्पैम कॉल्स इतना ज्यादा परेशान कर देती हैं कि लगता है कि फोन ही तोड़ दें। आपको बता दें कि आप Jio, Airtel, Vi और BSNL के स्पैम कॉल्स को बिना किसी टेशन के ब्लॉक कर सकते हैं। सिर्फ एक फीचर की मदद से आप स्पैम कॉल्स से पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं।

Jio, Airtel, Vi और BSNL पर आने वाली स्पैम कॉल्स हमारा मूड तो खराब करती ही हैं साथ ही में इससे हमारे पर्सनल डाटा और प्राइवेसी को भी खतरा बना रहता है। ऐसे में इन्हें पूरी तरह से ब्लॉक करना ही हमारे लिए फायदेमंद है। आइए आपको इससे छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका बताते हैं। 

DND फीचर का करें इस्तेमाल

आपको बात दें कि जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही अपने करोड़ों यूजर्स को DND यानी Do Not Disturb की सुविधा देते हैं। इसकी मदद से आप फोन पर आने वाली सभी तरह की प्रमोशनल कॉल्स को बंद करा सकते हैं। बता दें कि DND एक सरकारी सर्विस है जिसे टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से शुरू किया गया है। अगर आप सभी नेटवर्क के लिए एक साथ DND सर्विस को एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल से 1909 पर एसएमएस करना होगा और इसके बाद बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Airtel यूजर्स करें ये काम

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और तो आपको सबसे पहले एयरटेल थैक्स ऐप पर जाना होगा। इसके बाद आपको More या फिर Services के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको DND के ऑप्शन को सर्च करके उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप उस कैटेगरी को चुन सकते हैं जिसके लिए आप DND एक्टिव करना चाहते हैं। 

Jio के यूजर्स करें ये काम

अगर आप अपने फोन में जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रमोशनल कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको MyJio App पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको Menu पर जाकर सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको Service Setting पर जाना होगा। यहां पर आपको Do not Discturb का ऑप्शन मिल जाएगा।

Vi यूजर्स को करना होगा ये काम

अगर आपने अपने फोन में वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल कर रखा है तो आपको Vi ऐप पर जाना होगा। ऐप ओपन करने के बाद आपको Menu पर विजिट करना होगा और फिर इसके बाद आपको वहां DND के ऑप्शन को सर्च करना होगा। यहां से आप स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -