Image Source : फाइल फोटो
कुछ सावधानी बरत कर आप हजारों रुपये के खर्च से बच सकते हैं।
होली के त्योहार में मस्ती करना सबको अच्छा लगता है। लेकिन होली खेलते समय फोन की टेंशन बनी ही रहती है। अगर आप इस बार होली में धमाल मचाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल हर कोई हर समय अपने फोन को पास में ही रखता है चाहे वह होली का त्यौहार हो या फिर दीपावली का। अगर आप होली के त्यौहार में घर से बाहर जाने वाले हैं तो आपको अपने फोन की एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन करने की जरूरत है। वैसे तो आप प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल करके इसे सेफ रख सकतें। हालांकि फिर भी कई बार फोन में पानी चला ही जाता है।
फोन पानी पड़ने के बाद अगर आप लापरवाही करते हैं तो इससे आपका महंगा फोन पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है। अगर इसके प्रोसेसर या फिर IC तक पानी पहुंच जाए तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप पानी पड़ने के बाद तुरंत अपने फोन को ठीक कर सकते हैं। बस आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्मार्टफोन पर पानी जाने पर करें ये काम
सबसे पहले कवर हटा दें: अगर आपने अपने फोन में हार्ड कवर लगा रखा है तो आपको तुरंत उसे हटा देना चाहिए। कवर में मौजूद पानी आपके फोन को और अधिक खराब कर सकता है। इससे डिस्प्ले के अंदर पानी जाने का भी खतरा बढ़ जाता है।
स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें: अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन में पानी जा चुका है तो इसे इस्तेमाल करने की बजाय तुरंत स्विच ऑफ कर दें। स्विच ऑफ करते ही इसमें होने वाले शॉर्ट शर्किट का खतरा खत्म हो जाएगा।
तुरंत सिम कार्ड निकालें: पानी में स्मार्टफोन भींगने के बाद आपको तुरंत अपने सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को निकाल देना चाहिए। इसके दो फायदे हैं, पहला- आपका सिम और माइक्रोएसडी कार्ड खराब होने से बच जाएगा और दूसरा यह कि सिम ट्रे निकालते ही अंदर गए पानी को निकलने की जगह मिल जाएगी।
सुखाने के लिए न अपानएं ये तरीका: फोन में पानी जानें के बाद आप से तेज-तेज झटके देकर सुखा सकते हैं। इसके साथ ही उसे तुरंत धूप में रख दें। कई बार लोग भींगे हुए स्मार्टफोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। आप कभी भी ये गलती न करें। गर्म हवा से स्मार्टफोन के अंदर के कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं और आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News