Image Source : फाइल फोटो
कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके वॉट्सऐप अकाउंट को रिकवर किया जा सकता है।
वॉट्सऐप आज के समय में सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है। दुनियाभर में करोड़ों लोग हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं। अब यह ऐप्लिकेशन हमारी डेली रूटीन लाइन का हिस्सा बन गया है। दिनभर के कई सारे काम अब वॉट्सऐप के जरिए ही होते हैं। यही वजह है कि अब साइबर क्रिमिनल्स इसके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। स्कैमर्स प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर नए-नए तरीके से फ्रॉड कर रहे हैं।
वैसे तो वॉट्सऐप में कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं। लेकिन कई बार हमारी तरफ से भी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे हमारा अकाउंट हैक हो जाता है और हमारा पर्सनल डेटा भी लीक हो जाता है। स्कैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नए नए कदम उठा रहे हैं। इस बीच हरियाणा पुलिस की तरफ से वॉट्सऐप को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है। हरियाणा पुलिस की तरफ से बताया गया है कि अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाता है तो क्या करना चाहिए।
WhatsApp Account हैक होने पर तुरंत करें ये काम
अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है तो सबसे पहले वॉट्सऐप अकाउंट को अनइंस्टाल कर दें।
अब आपको अपने फोन से सिम कार्ड को निकाल लेना है।
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को WiFi से कनेक्ट करे और वॉट्सऐप को इंस्टाल करें।
अब आपको अपनी सिम कार्ड को किसी की-पैड वाले फीचर फोन में डालना है।
नेक्स्ट स्टेप में आपको एंड्रॉयड फोन से वॉट्सऐप वेरिफिकेशन कोड के लिए काल की परिमीशन दें।
अब आपको 10-20 मिनट में key-Pad फोन में वेरिफिकेशन कोड आएगा।
अब आपको वेरिफिकेशन कोड को अपने एंड्रॉयड फोन में डालें।
अब आपको अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक बार रिस्टार्ट करना होगा।
अब आप अपना WhatsApp Account को इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp पर कभी भी न करें ये गलतियां
अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट और आपका पर्सनल डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे तो आपको कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
आपको कभी भी किसी के साथ OTP को शेयर नहीं करना चाहिए।
वॉट्सऐप मैसेज पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
पब्लिक वॉई-फाई का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप यूज न करें।
ऐप पर आने वाले अपडेट को जरूर इंस्टाल करें।
ऐप और डाटा की सुरक्षा के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News