हैकर्स इसके साथ ही आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और फिर फ्रॉड हो जाता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप फ्रॉड होने वाले तरीकों को समझें और इसपर अमल करें. ऐसे में हम आपसे कुछ जरूरी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं, जिसकी मदद आप ये पता कर पाएंगे कि कहीं आपके पीसी कोई वायरस तो नहीं घुस आया. वायरस घुसने पर आपकी फाइल्स और ऐप्स ओपन होने में समय लगेगा. कम्प्यूटर की परफॉर्मेंस स्लो हो जाएगी. लगातार पॉप-अप्स और स्पैम दिखाई देने लगेंगे.आपका लैपटॉप लॉक हो जाएगा और आप इसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे. ऐसा मैलवेयर की वजह से हो सकता है.होम पेज पर भी बदलाव देखने को मिल सकता है. आपके सिस्टम पर अननोन प्रोग्राम ऑन होने लगेंगे. आपके मेल अकाउंट से बल्क ईमेल भेजे जा सकते हैं. सिस्टम का सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डिसेबल हो सकता है. लैपटॉप री बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है. आपका सिस्टम लगातार क्रैश हो सकता है. कई बार स्क्रीन फ्रीज होने की भी शिकायत मिलती है.कम्प्यूटर से वायरस हटाना संभव है. अगर आप कंप्यूटर से वायरस नहीं हटा पा रहे हैं तो एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. इससे पहले आप ये टिप्स अपना सकते हैं.टीवायरस या एंटी-मैलवेयर टूल डाउनलोड करें. इंटरनेट से सिस्टम को डिस्कनेक्ट करें और सेफ मोड में एंटर करें. डिवाइस में खतरनाक ऐप्स को चेक करने के लिए टास्क मैनेजर ओपन करें. अपने एंटीवायरस को ऑन करें और कंप्यूटर में वायरस को स्कैन करें. फिर सिस्टम से cache को क्लियर करें और दोबारा से अपडेट करें.
Published at : 03 Jan 2025 02:11 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News