ये गलती की तो न यूज कर पाएंगे इंटरनेट, न लगेगी कॉल, मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत की 5 वजहें

Must Read

How to Fix Low Network in Your Phone: फोन में नेटवर्क ना हो या स्लो हो तो परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि ऐसे क्यों होता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस परेशानी को आसानी से दूर कर सकते हैं. 
वीक सिग्नल स्ट्रेंथ: सिग्नल वीक होने की वजह से नेटवर्क की समस्या आती है. अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां कवरेज कमजोर रहता है, तो आपको फोन को स्टेबल कनेक्शन मेंटेन करने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में आप खिड़की या रेंज वाली जगह पर जाकर ट्राई कर सकते हैं. 
नेटवर्क कंजेशन: पीक यूसेज टाइम में अक्सर नेटवर्क कंजेशन होता है. इसकी वजह से कनेक्शन बहुत स्लो रहता है. ऐसी स्थिति में कॉल ड्रॉप होने लगते हैं. इस दिक्कत को दूर करने के लिए आप Wi-Fi में स्विच कर सकते हैं. अगर Wi-Fi ना हो तो कम डेटा वाले ऐप्स यूज कर सकते हैं. 
आउटडेटेड सॉफ्टवेयर: फोन में आउटडेटेड सॉफ्टवेयर रखने से नेटवर्क सर्विसेज के साथ कंपैटिबिलिटी की समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में अपना फोन रेगुलर चेक करते रहें और अपडेट आने पर इस बग्स को दूर कर लें. 
सिम कार्ड की दिक्कतें: नेटवर्क बेहतर ना होने की वजह पुराना सिम कार्ड हो सकता है. या सिम को गलत तरीके से लगाने से भी नेटवर्क में दिक्कत आती है. ऐसी स्थिति में सिम को बाहर निकालें और चेक करें कि ये कहीं गलत तरीके से तो नहीं लगा है. इससे आपका नेटवर्क बेहतर हो सकता है. 
इसके अलावा, माइक्रोवेव्स, कॉर्डलेस फोन या दूसरे वायरलेस नेटवर्क फोन के नेटवर्क रेंज को इफेक्ट कर सकते हैं. ऐसे में फोन को ऐसी डिवाइसेज के आसपास इस्तेमाल करने से बचें.

AirPods और Earbuds के बीच क्या है फर्क, दोनों में कौन सा ज्याद बेहतर? यहां जानें हर डिटेल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -