Android Secret Codes: आपके फोन में छुपी हुई हैं कई जानकारियां, इन 7 सीक्रेट कोड से खुल जाएगी सारी पोल

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 18, 2025, 23:34 ISTAndroid Secret Codes: एंड्रॉयड फोन में सीक्रेट कोड की मदद से आप कई जानकारी हासिल कर सकते हैं. इन कोड के जरिए फोन को ट्रैक करने, फोन की IMEI नंबर को पता करने से लेकर कैमरा और बैटरी की हेल्थ भी चेक कर सकते हैं. ये 7 सीक्रेट कोड डालते ही सबकुछ ‘उगल’ देगा आपका फोनहाइलाइट्सएंड्रॉयड फोन में सीक्रेट कोड से कई जानकारी मिलती है.*#06# से फोन का यूनिक IMEI नंबर पता कर सकते हैं##4636## से बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी मिलती है.Android Secret Codes: देश में शहरों से लेकर गांव तक लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. आज की दौर में इसके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है. अगर आप एंड्रॉयड फोन के यूजर्स हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है. एंड्रॉयड फोन में कई सीक्रेट कोड होते हैं जो जानकारी को एक्सेस करने में मदद करते हैं. यहां 7 महत्वपूर्ण एंड्रॉयड सीक्रेट कोड दिए गए हैं, जिसके जरिए फोन को ट्रैक करने, IMEI नंबर को पता करने से लेकर कैमरा और बैटरी की हेल्थ भी चेक कर सकते हैं.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 2 तरह के सीक्रेट कोड होते हैं: USSD और MMI. यूएसएसडी का पूरा नाम अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा होता है. ये कोड आपके नेटवर्क कैरियर के हिसाब से अलग-अलग होते हैं और इनसे आपको सिम कार्ड बैलेंस, सर्विसेज जैसी जानकारियाँ मिलती हैं. दूसरी तरह के सीक्रेट कोड एम यानी मेन मशीन इंटरफेस होते हैं. ये कोड आपके स्मार्टफोन के मॉडल और ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग होते हैं और इनसे आपको स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में जानकारियाँ मिलती हैं.

*#21#इस सीक्रेट कोड्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी कॉल, डेटा या फिर नंबर को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं किया गया है.

#0#इस कोड की मदद से आप यह पता सकते हैं कि आपके फोन का डायल कर आप फोन के डिस्प्ले, स्पीकर, कैमरा, सेंसर सही काम कर रहा है या नहीं.

*#07#यह कोड आपके फोन की SAR वैल्यू को बताता है. आप इसकी मदद से फोन से निकलने वाले रेडिएशन की जानकारी ले सकते हैं. सार वैल्यू 1.6 से कम होनी चाहिए.

*#06#इस कोड की मदद से आप अपने फोन के यूनिक IMEI नंबर का पता कर सकते हैं. फोन खोने पर इस आईएमइआई नंबर की जरूरत पड़ती है.

2767*3855#अगर आप इस कोड को टाइप करेंगे तो इससे आपका स्मार्टफोन रीसेट हो जाएगा. ध्यान रहे रीसेट होने पर फोन का डेटा जा सकता है. ऐसे में इस कोड को डालने से पहले डेटा को कहीं पर सेव कर लें.

##4636##अपने स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं।

##34971539##फोन की कैमरे की जानकारी इस कोड से पता कर सकते हैं. इस कोड से यह भी पता चल जाएगा की आप को कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 23:22 ISThometechफोन में छुपी हुई हैं कई जानकारियां, इन 7 सीक्रेट कोड से खुल जाएगी सारी पोल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -