ट्रैफिक जाम से बचाएगा Google Maps का यह ट्रिक, ट्रैवल करने से पहले करें चेक – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
ट्रैफिक जाम, गूगल मैप्स

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की वजह से भारत में दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्यां में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से प्रयागराज से सटे मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी-सिवनी जिलों तक लंबा ट्रैफिक लग गया है। मध्य प्रदेश के रीवा से लेकर जबलपुर तक का रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है। कहा जा रहा है कि इस रास्ते पर 500 किलोमीटर तक का जाम लगा है, जो दुनिया में अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम बताया जा रहा है। अगर, आप भी प्रयागराज कुंभ मेला की तरफ कूच कर रहे हैं तो गूगल मैप्स के इन ट्रिक्स को फॉलो करें,  नहीं तो आपको भी भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।

Google Maps ऐप को आप अपने Android स्मार्टफोन के साथ-साथ iPhone में यूज कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से रास्तों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की स्थिति का पता चल जाता है। साथ ही, आपको एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचने में लगने वाले समय का भी अंदाजा लग जाता है। गूगल मैप्स (Google Maps) में दिए गए कलर कोडिंग की मदद से आपको यह आसानी से पता चल जाता है कि किस रास्ते पर अभी ट्रैफिक जाम है और किस अल्टर्नेटिव रास्ते का यूज करके आप गंतव्य तक आसानी से और समय पर पहुंच सकते हैं।

ट्रैफिक की सटीक जानकारी

गूगल मैप्स के जरिए ट्रैफिक की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप में जाकर प्रस्थान (Source) और गंतव्य (Destination) का चुनाव करना होगा। इसके बाद गूगल मैप आपको इस रूट पर आने वाले ट्रैफिक की जानकारी देगा और इसमें लगने वाले समय की जानकारी भी बताएगा।

आपके गंतव्य के रास्ते में आने वाले लाल रंग को देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि आगे रास्ते में रूकावट है और आप वैकल्पिक मार्ग की तलाश कर सकते हैं। 
वहीं, अगर गंतव्य तक जाने वाले रास्ते का रंग हरा है तो ट्रैफिक बिलकुल नहीं है और आप कम समय में रास्ता तय कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको गंतव्य तक पहुंचने वाले रास्ते में कहीं पीला रंग दिखे तो इसका मतलब है कि कुछ दूर तक ट्रैफिक धीमी है। ऐसे में आपको स्क्रीन पर एवरेज डिले टाइम को देखना है और अपने गंतव्य तक का रास्ता तय करना है।
गूगल मैप्स पर आपको किसी भी रास्ते के ट्रैफिक की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए स्क्वेयर आइकॉन पर टैप करना होगा। इसके बाद आप रूट के ट्रैफिक को मॉनिटर कर सकते हैं।
गूगल मैप्स में आपको ट्रैफिक जाम के साथ-साथ, डायवर्जन और गाड़ी की स्पीड की जानकारी भी मिलती है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -