PC में कैसे डाउनलोड करें Free Fire Max का नया OB47 Update? ये रहा पूरा प्रोसेस

0
52
PC में कैसे डाउनलोड करें Free Fire Max का नया OB47 Update? ये रहा पूरा प्रोसेस

Free Fire Max OB47 Update: फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) का OB47 अपडेट आ गया है. इसके साथ ही कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. गेमर्स को इस अपडेट का लंबे समय से इंतजार था क्योंकि इसमें नई शॉटगन आई है और एक नया कैरेक्टर भी रिलीज किया गया है. Free Fire Max को कई लोग PC पर भी खेलना पसंद करते हैं. वो इसे एम्यूलेटर पर खेलते हैं और उन्हें अपडेट करने का प्रोसेस पता नहीं होता. अगर आप भी इसे अपडेट करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं. PC में कैसे डाउनलोड करें Free Fire Max का नया OB47 अपडेटFree Fire Max को ज्यादातर गेमर्स एम्युलेटर पर खेलते हैं. अगर आपने पहले से ही पीसी में गेम को डाउनलोड किया हुआ तो फिर इसे अपडेट करना बहुत आसान है. इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं.
ये स्टेप्स करें फॉलोस्टेप 1: सबसे पहले आपको अपना पसंदीदा एम्यूलेटर खोलना है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लोडिंग में काफी समय लगता है. स्टेप 2: गूगल प्ले स्टोर को अपने सिस्टम पर खोलना है. इसमें आपकी ID खुली हुई होनी चाहिएस्टेप 3: आपको यहां सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और फिर Free Fire Max डालना है. स्टेप 4: यहां सर्च करने पर आपके सामने सभी ऑप्शन आ जाएंगे. फिर इस गेम को चुनना है. स्टेप 5: मेन पेज पर आपको अपडेट का बटन दिख जाएगा. यहां आपको क्लिक करना है.
ऐसे उठा सकते हैं नए अपडेट का फायदाअब थोड़ा इंतजार करने के बाद अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद आप गेम का आनंद ले सकते हैं. इस गेम को ओपन करते ही आपको नए फीचर्स को टेस्ट करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा. 

हो गया कंफर्म! इस दिन Poco M7 Pro के साथ C75 5G होगा लॉन्च, जानें नए स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here