स्पैम कॉल्स से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा! Jio, Airtel और Vi यूज़र्स को करना होगा बस ये काम

Must Read

How to Block Spam Calls: आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक ज़रूरी हिस्सा बन चुका है. रोज़मर्रा के कई काम अब इसी छोटे से डिवाइस पर निर्भर हैं. लेकिन जब दिनभर अनचाही कॉल्स जैसे कि लोन, इंश्योरेंस या क्रेडिट कार्ड ऑफर्स फोन पर आने लगें तो ये डिवाइस सिरदर्द बन जाता है. इससे कई बार लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन कॉल्स से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो बस आपको इस ट्रिक को अपनाना होगा. Jio, Airtel, Vi और BSNL यूज़र्स के लिए एक ऐसा आसान तरीका है जिससे इन कॉल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है.
ये है समस्या का हल
जानकारी के मुताबिक, हर नेटवर्क अपने यूज़र्स को “DND” यानी Do Not Disturb फीचर की सुविधा उपलब्ध कराता है. ये एक सरकारी सेवा है जिसे ट्राई (TRAI) ने शुरू किया है ताकि लोग प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज से राहत पा सकें. इस फीचर को आप आसानी से अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि डीएनडी ऑन होने के बाद स्पैम कॉल्स आनी काफी हद तक बंद हो जाती हैं.
कैसे करें DND एक्टिवेट
आप चाहें तो सभी नेटवर्क पर एक साथ DND एक्टिव करने के लिए 1909 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें. इसके अलावा आप हर नेटवर्क के ऐप से भी इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
Airtel यूज़र्स के लिए तरीका
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा. इसके बाद ‘More’ या ‘Services’ सेक्शन पर जाना है. अब यहां पर DND ऑप्शन सर्च करें और उस पर क्लिक करें. अपनी पसंद की कैटेगरी सेलेक्ट करके DND चालू करें. इसके बाद आपको फोन पर फालतू की कॉल्स आनी बंद हो जाएंगी.
Jio यूज़र्स के लिए तरीका
रिलायंस जियो भी देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है. अगर आपके पास भी जियो का सिम है तो डीएनडी एक्टिवेट करने के लिए आपको MyJio ऐप पर जाना है. इसके बाद मेन्यू से ‘Settings’ पर जाना है. यहां जाने के बाद फिर ‘Service Settings’ में जाकर ‘Do Not Disturb’ को सेलेक्ट करें.
Vi यूज़र्स कैसे करें डीएनडी एक्टिवेट
सबसे पहले आप Vi ऐप ओपन करें. इसके बाद मेन्यू में जाएं और वहां DND विकल्प खोजें. फिर वहां से अनचाही कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करें. स्पैम कॉल्स से निजात पाने के लिए अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. DND फीचर एक प्रभावशाली उपाय है जो आपकी निजता की रक्षा करता है और बार-बार आने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल्स से बचाता है. एक बार DND एक्टिव कर देने के बाद आप बेमतलब की आने वाली कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं.

अब स्मार्टफोन और टैबलेट भी होंगे 5-स्टार रेटिंग वाले! सरकार की नई पहल, जानें क्या है वजह?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -