BSNL 5G नेटवर्क को फोन पर कैसे एक्टिवेट करें, यहां देखें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल तेजी से अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा है।

How to set BSNL in the 5G network: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों को सुविधा देने के लिए तेजी से नेटवर्क अपग्रेडेशन पर काम कर रही है। कंपनी अपने 1 लाख 4G टॉवर्स को इंस्टाल करने का काम कर रही है। अब तक 84 लाख टॉवर्स का काम पूरा हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में बाकी के टॉवर्स का भी काम हो जाएगा। 4G टॉवर्स का काम पूरा होने के बाद BSNL 5G नेटवर्क पर काम शुरू करेगी। 

आपको बता दें कि BSNL ने अपने 4G टॉवर्स को इस तरह से डिजाइन और इंस्टाल किया है कि उन्हें आसानी से 5G में बदला जा सकता है। मतलब यह कहा जा सकता है कि बीएसएनएल 2025 खत्म होने से पहले ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सौगात दे सकती है।

कई जगहों पर 5G की हो रही टेस्टिंग

BSNL की तरफ से 5G नेटवर्क के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। कंपनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल जैसे राज्यों के कुछ जगहों पर 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। BSNL की तरफ से 5G का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ लेकिन टेस्टिंग के दौरान सरकारी कंपनी सेलेक्टेड यूजर्स को 5G नेटवर्क का सपोर्ट उपलब्ध करा रही है। 

अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो हो सकता है कि आपको भी BSNL का 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिल रहा हो,लेकिन स्मार्टफोन की गलत सेटिंग की वजह से आपको हाई स्पीड कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही हो। आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने फोन में BSNL के 5G नेटवर्क की सेटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है। 

BSNL 5G को अपने फोन में कैसे करें एक्टिवेट?

अगर आप बीएसएनएल सिम पर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपका फोन 5G सपोर्टेड होना चाहिए।
अब आपको सिम कम्पैटिबिलिटी को चेक करना होगा।
BSNL 4G सिम कुछ जगहों पर 5G को सपोर्ट कर सकती हैं।
अब आपको अपने फोन की सेटिंग पर जाना होगा और 5G मोड ऑन करना होगा।
इसके लिए आपको Mobile Network पर जाकर Preferred Network Type पर क्लिक करना होगा।
अब आपको 5G/4G/3G/2G (Auto) या 5G Only ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अगर आप दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु शहर में हैं तो आप 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -