साल 2025 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में दुनिया की पांच सबसे बड़ी टेक कंपनियों Google (Alphabet), Amazon, Apple, Microsoft और Meta ने जबरदस्त कमाई की है. मुश्किल हालातों, जैसे कि बढ़ती महंगाई और वैश्विक मंदी के बावजूद, इन कंपनियों ने मुनाफे के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. इसकी सबसे बड़ा कारण है इनका तेजी से बढ़ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड सर्विसेज और डिजिटल एडवरटाइजिंग में.
ऐसे में इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं किस कंपनी ने कितनी कमाई की और कौन-कौन से सेक्टर से उन्हें सबसे ज्यादा फायदा हुआ:
Microsoft: AI और क्लाउड ने दी नई उड़ान
Microsoft ने साल 2025 की पहली तिमाही में $70.1 अरब (करीब ₹5.93 लाख करोड़) की कमाई की और उसका मुनाफा $25.8 अरब रहा, जो पिछले साल से 19% ज़्यादा है. इस ग्रोथ का बड़ा कारण रहा उसकी Azure क्लाउड सर्विस, जिसमें 35% की बढ़त देखी गई, साथ ही AI टूल्स जैसे Copilot और OpenAI के साथ साझेदारी ने भी अहम भूमिका निभाई. कंपनी ने अपने निवेशकों को $9.7 अरब के शेयर बायबैक और डिविडेंड देकर भी फायदा पहुंचाया.
Google (Alphabet): Cloud और YouTube ने दिलाई कमाई
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ने साल 2025 की पहली तिमाही में $90.2 अरब (करीब ₹7.63 लाख करोड़) की कमाई की, जबकि उसका मुनाफा 46% बढ़कर $34.5 अरब पहुंच गया. इस तगड़ी कमाई में सबसे बड़ा योगदान रहा Google Cloud. कंपनी ने गूगल क्लाउड से $12.3 अरब और YouTube Ads $8.9 अरब की कमाई की है. इसके अलावा, कंपनी ने अपना नया AI मॉडल Gemini 2.5 Pro भी लॉन्च किया है, जिससे आने वाले समय में और फायदे की उम्मीद जताई जा रही है.
Apple: सर्विसेस बनीं कमाई की रीढ़
Apple की कुल कमाई $95.4 अरब (करीब ₹8.06 लाख करोड़) रही, जो पिछले साल से 5% ज़्यादा है. इतना ही नहीं इस कंपना का पहले तिमाही में मुनाफा भी बढ़कर $24.8 अरब पर पहुंच गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Apple की Services डिवीजन (जैसे App Store और iCloud) ने सबसे ज़्यादा कमाई की जो कि करीब $26.6 अरब, जिसमें 12% की बढ़त हुई. साथ ही, Apple ने अपने निवेशकों को खुश करने के लिए $100 अरब का शेयर बायबैक प्लान भी पेश किया.
Amazon: सबसे ज्यादा कमाई वाला नाम
Amazon ने इस तिमाही में सबसे ज्यादा $155.7 अरब (करीब ₹13.15 लाख करोड़) की कमाई और $17.1 अरब का मुनाफा दर्ज किया, जिसमें AWS से $29.3 अरब और विज्ञापन से $13.9 अरब की आमदनी हुई, हालांकि नई इंफ्रास्ट्रक्चर लागत की वजह से फ्री कैश फ्लो घटकर $25.9 अरब रह गया.
Meta: विज्ञापन और AI से बंपर कमाई
Meta ने इस तिमाही में $42.3 अरब (करीब ₹3.57 लाख करोड़) की कमाई की, जो 16% ज़्यादा रही, जबकि मुनाफा 35% बढ़कर $16.6 अरब पहुंच गया. कंपनी की आय में सबसे बड़ा योगदान विज्ञापन से आया और इसका AI असिस्टेंट हर महीने लगभग 1 अरब यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि यूरोप में नए नियमों के चलते इसकी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
—
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News