Image Source : फाइल फोटो
एसी में गैस लीक होने की वजह से भी कूलिंग कम मिलती है।
अप्रैल महीने से ही तपन वाली गर्मी ने दस्तक दे दी है। गर्मी आते ही पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर की जररूत पड़ने लगी है। सामान्य गर्मी में पंखे और कूलर से काम चल जाता है। लेकिन, जब मई और जून की भीषण चिलचिलाती गर्मी की हो तो एसी ही काम देती है। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि गर्मी के मौसम में एसी की कूलिंग कम हो जाती है। कूलिंग कम होने में ज्यादातर लोगों को लगता है कि एसी में कोई खराबी हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार गैस लीक होने की वजह से भी एसी की कूलिंग कम हो जाती है।
गैस लीक की समस्या विंडो और स्प्लिट दोनों ही तरह के एयर कंडीशनर में देखने को मिलता है। अगर एसी में गैस कम है वह आपके रूम को ठंडा नहीं कर पाएगा। अगर आपके रूम में लगा 1.5 टन स्प्लिट या विंडो एसी कम ठंडी हवा दे रहा है तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है उसकी गैस लीक कर रही हो। ऐसी कंडीशन में आपको टेक्निशयन को बुला कर एसी गैस को चेक करा लेना चाहिए।
मैकेनिक एयर कंडीशनर में सबसे पहले उस जगह की तलाश करता है जहां से गैस लीक हो रही होती है। उस स्पॉट को जानने के बाद उसे ठका जाता है और फिर गैस रिफिल की जाती है। क्या आपको मालूम है कि 1.5 टन स्प्लिट एसी में कितने किलोग्राम गैस भरी जाती है। अगर आप अपने एसी में गैस रिफिल कराने जा रहे हैं तो आपको इसकी सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो टेक्नेशियन आपसे ज्यादा पैसे वसूल सकता है।
AC में कौन सी गैस भरी जाती है?
आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में मिलने वाले एयर कंडीशन में तीन तरह की गैस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सबसे पहले नंबर आती है R22 गैस, दूसरे नंबर पर R410A गैस और तीसरे नंबर R32 गैस है। बता दें कि मौजूदा समय में ज्यादातर एयर कंडीशन में R32 गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके पीछ एक बड़ा कारण यह है कि R32 गैस बाकी की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट है और साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी बहुत अधिक सुरक्षित है।
AC Gas भरवाने का खर्च
आपको बता दें कि 1.5 टन स्प्लिट एसी में लगभग 1.5 किलोग्राम से लेकर 2 किलोग्राम तक गैस आती है। एयर कंडीशनर में गैस कितनी आएगी यह भरी जाने वाली गैस के प्रकार और मॉडल पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए R32 गैस काफी हल्की होती है। यह बेहद कम मात्रा में ज्यादा कूलिंग देती है। वहीं R410 गैस को अधिक मात्रा की जरूरत पड़ती है। अगर आप 1.5 टन एसी में गैस भरवाते हैं तो आपको लगभग 2500 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है। हालांकि यह फीस काफी सारी चीजों पर निर्भर करता है जैसे आपकी लोकेशन, आप कौन सी गैस रिफिल करा रहे हैं आदि।
गर्मी में AC चालू करने से पहले करें ये काम
अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखने की जरूत है। एसी शुरू करने से पहले आपको इसकी सर्विस जरूर करा लेनी चाहिए। अगर आप एसी का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं तो आपको 4-6 सप्ताह में एक बार एसी के फिल्टर को जरूर साफ करना चाहिए। एसी में लगा फिल्टर एयर फ्लो को बनाए रखता है। अगर इसमें गंदगी जमा हो जाती है तो इससे कंप्रेसर में भी जोर पड़ने लगता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News