Instagram पर कितने लाइक्स और फॉलोवर्स पर मिलते हैं पैसे? जानें कब होता है मोनेटाइज

Must Read

Instagram: आज की डिजिटल दुनिया में Instagram सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह एक बड़ी कमाई का जरिया बन चुका है. लाखों यूजर्स इस सोशल मीडिया ऐप के जरिए न केवल पहचान बना रहे हैं बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं. लेकिन सवाल उठता है कि Instagram पर कब और कैसे पैसे मिलने लगते हैं? क्या सिर्फ लाइक्स और फॉलोवर्स से पैसे मिलते हैं या कुछ और भी शर्तें होती हैं?
क्या Instagram खुद पैसे देता है?
Instagram पर YouTube की तरह कोई सीधा मोनेटाइजेशन सिस्टम नहीं है जिसमें ऐड के जरिए कमाई हो. लेकिन Instagram ने अब कुछ सीमित देशों में “Instagram Creator Monetization” फीचर्स शुरू किए हैं जैसे कि Badges in Live, Reels Bonuses और Affiliate Program, जिनसे कुछ क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं. भारत में फिलहाल यह फीचर्स सभी को उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन फिर भी लाखों क्रिएटर्स ब्रांड डील्स, स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन्स के जरिए कमाई कर रहे हैं.
कितने फॉलोवर्स पर मिलने लगते हैं पैसे?
Instagram पर कमाई फॉलोवर्स की संख्या, आपकी इंगेजमेंट रेट और कंटेंट की क्वालिटी पर निर्भर करती है. आमतौर पर, अगर आपकी इंगेजमेंट अच्छी है (यानि लाइक्स, कमेंट्स और स्टोरी व्यूज नियमित हैं) तो छोटे ब्रांड्स आपसे प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं. एक पोस्ट के 1,000 से 5,000 रुपये तक मिल सकते हैं. इस स्तर पर आपको मिड-लेवल इंफ्लुएंसर माना जाता है. बड़ी कंपनियां या स्टार्टअप्स स्पॉन्सरशिप के लिए 10,000 से 50,000 रुपये तक दे सकते हैं. आप एक मैक्रो या मेगा इंफ्लुएंसर बन जाते हैं. एक पोस्ट के लाखों रुपये तक मिल सकते हैं, खासकर अगर आपका इंगेजमेंट जबरदस्त हो.
क्या लाइक्स से मिलते हैं पैसे?
सीधे तौर पर लाइक्स से पैसे नहीं मिलते. लेकिन ये एक तरह से आपकी इंगेजमेंट को दर्शाते हैं. जितने ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स होंगे, ब्रांड्स को उतना ही भरोसा होगा कि आपका कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है और उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने पर असर पड़ेगा. यही कारण है कि ब्रांड्स आपकी पोस्ट पर लाइक्स और व्यूज देखकर ही डील तय करते हैं.
और किन तरीकों से होती है कमाई?
ब्रांड स्पॉन्सरशिप: कंपनियां आपके अकाउंट के जरिए अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करती हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग: आप किसी प्रोडक्ट का लिंक स्टोरी या पोस्ट में देते हैं, और उस लिंक से खरीद पर कमीशन मिलता है.
प्रोडक्ट सेल्स: आप अपने खुद के डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं जैसे कपड़े, कोर्स, इबुक आदि.
Instagram Live Badges: लाइव में फैंस बैज खरीदकर आपको सपोर्ट कर सकते हैं (सीमित देशों में ही उपलब्ध).

ये हैं दुनिया के सबसे एडवांस तकनीक वाले फाइटर जेट्स! मिनटों में दुश्मन को कर देते हैं तबाह, जानें भारत के पास कौन सा है

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -