828 मीटर ऊंची बुर्ज खलीफा कैसे बन जाती है सबसे बड़ी स्क्रीन? टेक्नोलॉजी जानकर हैरान रह जाएंगे

Must Read

नए साल का मौका हो या और कोई अन्य अवसर, दुबई स्थित बुर्ज खलीफा पर चलते विजुअल जरूर नजर आते हैं. हर बड़े मौके पर दुनिया की यह सबसे ऊंची बिल्डिंग एक बड़ी स्क्रीन में बदल जाती है. इस पर नए साल की बधाई देने से लेकर फिल्मों के टीजर तक नजर आते हैं. आइये आज जानते हैं कि इतनी बड़ी इमारत एक स्क्रीन में कैसे बदल जाती है और कैसे इतने बड़ी ‘स्क्रीन’ को कंट्रोल किया जाता है. 

बुर्ज खलीफा पर लगी है 33 किलोमीटर लंबी LED स्ट्रिप

बुर्ज खलीफा की हाइट 828 मीटर है और इस पर कुल 12 लाख LED लाइट्स लगी हुई हैं, जो इसे एक स्क्रीन में बदल देती हैं. अगर इन सारी LEDs को एक साथ फुल पावर पर ऑन किया जाए तो ये हर घंटे 790 किलोवॉट बिजली की खपत करती है. इस इमारत पर लगी LED स्ट्रिप्स की कुल लंबाई 33 किलोमीटर हो जाती है.

यह बिल्डिंग स्क्रीन में कैसे बदल जाती है?

बिल्डिंग पर लगी LED लाइट्स एक ‘मेन ब्रेन’ सर्वर से जुड़ी हुई है. लैपटॉप पर विजुअल चलाकर उस सर्वर से कनेक्ट कर दिया जाता है. फिर यह फाइबर ऑप्टिक्स और छोटे-छोटे सर्वर की मदद से LED लाइट्स को पर्टिकुलर कलर दिखाने की कमांड देता है. कमांड मिलते ही LED लाइट्स ऑन हो जाती हैं और दूर से देखने पर इन पर विजुअल नजर आने लगते हैं. 

नियमित तौर पर होती है टेस्टिंग

बिल्डिंग पर विजुअल्स चलाने के लिए नियमित तौर पर इन LED लाइट्स को टेस्ट किया जाता है. किसी भी खराब LED का पता लगाने के लिए बिल्डिंग के बाहर आकर विजुअल देखने की जरूरत नहीं होती. खुद सर्वर ही बता देता है कि बिल्डिंग के किस हिस्से में लगी LED लाइट्स को बदलने की जरूरत है. किसी भी विजुअल चलने के दौरान LEDs की ब्राइटनेस को केवल 40 प्रतिशत ही रखा जाता है. LED स्ट्रिप्स को बिल्डिंग पर ऐसे फिट किया गया है कि इसमें रहने वाले लोगों को भी ये आसानी से नजर नहीं आती हैं.

ये भी पढें-

पाकिस्तानी भी चला पाएंगे सैटेलाइट से इंटरनेट, Starlink ने करवाया रजिस्ट्रेशन, चीनी कंपनियां भी कर रहीं कोशिश

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -