Image Source : फाइल फोटो
ऑनर जल्द लॉन्च करेगा धमाकेदार स्मार्टफोन।
दिग्गज स्मार्टफो मेकर कंपनी ऑनर ने पिछले कुछ समय में ग्लोबल मार्केट में कई सारे तगड़े स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी भारत में एक बार फिर से वापसी की कोशिश में लगी हुई है। इसी कड़ी में Honor भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ऑनर का अपकमिंग फोन Honor X9c 5G होगा। इस स्मार्टफोन की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से पहली झलक सामने आ चुकी है।
आपक बता दें कि Honor X9c 5G को कंपनी ने पिछले साल नवंबर के महीने में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी की तरफ से अमेजन के जरिए भारतीय मार्केट में इसकी एंट्री को कंफर्म कर दिया गया है। Honor X9c 5G के लिए अमेजन में एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है।
Honor लॉन्च करेगा एक और स्मार्टफोन
बता दें कि Honor की तरफ से भारतीय बाजार में पिछली बार सितंबर महीने में Honor 200 lite को लॉन्च किया गया था। करीब 4 महीने बाद अब कंपनी अपना एक और स्मार्टफोन बाजार में उतारने को तैयार है। अमेजन पर ऑनर के नए स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है जिससे X सीरीज के नए फोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गई है।
माइक्रोसाइट पर फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन टीजर पोस्टर देखकर माना जा रहा है कि यह Honor X9c हो सकता है। अमेजन की लिस्टिंग से अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। इस फोन में यूजर्स को OIS और EIS फीचर से लैस कैमरा सेटअप मिलने वाला है। फोन के बैक पैनल में एक राउंड शेप का बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल होने वाला है।
108MP सेंसर से लैस होगा स्मार्टफोन
आपको बता दें कि Honor X9c 5G को कंपनी ने नवंबर के महीने में मलेशिया में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का curved AMOLED पैनल वाला डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। डिस्प्ले में 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन को Snapdragon 6 Gen 1 से लैस किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिल सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News