HMD लेकर आ रहा है एक और नया स्मार्टफोन, Xiaomi-Realme-Vivo को मिलेगी कड़ी टक्कर – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
HMD जल्द लॉन्च करेगा एक नया स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन के बाजार में आए दिन नए-नए फोन्स दस्तक देते रहते हैं। अभी  टेक जायंट गूगल ने Google Pixel 9a को और Apple ने iPhone 16e को मार्केट में उतारा है। दोनों ही स्मार्टफोन्स प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन हैं। लेकिन अगर आप एक मिड रेंज सेगमेंट में कोई दमदार फोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छ खबर है। HMD जल्द ही बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अभी इसके नाम को रिवील नहीं किया है।

HMD के पास फीचर्स और स्मार्टफोन्स के ढेरों ऑप्शन

आपको बता दें कि HMD की तरफ से पिछले कुछ समय में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। कंपनी तेजी से मार्केट में अपनी पहुंच बना रही है। HMD के पोर्टफोलियो में कई सारे बेहतरीन स्मार्टफोन्स और फीचर्स फोन मौजूद हैं। स्मार्टफोन्स की बात करें तो इसमें HMD Skyline, HMD Crest Max 5G और HMD Crest 5G मौजूद हैं।

HMD के फीचर्स फोन की लिस्ट में HMD Barbie, Nokia 5310, HMD 105 4G, HMD 110 4G, Nokia 3210, HMD 105, Nokia 220 4G, Nokia 8210 4G और Nokia 2660 Flip जैसे धाकड़ फोन्स मौजूद हैं।

अब दिग्गज कंपनी एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। इसका खुलासा टिप्स्टर @smashx_60 की तरफ से किया गया है। टिप्स्टर की तरफ से सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर की गई है जिसमें अपकमिंग फोन को देखा जा सकता है। लीक हुई फोटो में स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो गया है।

डिजाइन का हुआ खुलासा

टिप्स्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपकमिंग फोन की जो फोटो शेयर की है उसमें फोन ग्रीन, ग्रे और पर्पल तीन कलर ऑप्शन में दिख रहा है। स्मार्टफोन के बैक पैनल में HMD की ब्रैंडिंग दी गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप से सैल है जिसके साइड में एलईडी फ्लैश दी गई है। फोटो और बैक पैनल डिजाइन के अलावा अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई और डिटेल सामने नहीं आई है। 

सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो का डिजाइन काफी हद तक HMD Skyline जैसा लगता है। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन HMD Pulse Pro+ हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Realme, Vivo और Oppo के स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 15 रुपये तक के बजट में पेश कर सकती है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -