here is what YouTuber Gaurav Taneja says on Ranveer Allahbadia controversy

0
15
here is what YouTuber Gaurav Taneja says on Ranveer Allahbadia controversy

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर Ranveer Allahbadia इन दिनों बड़े विवाद के बीच फंसे हुए हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो पर किए गए उनके एक विवादित कमेंट से यह विवाद शुरू हुआ था. अब एक और यूट्यूबर गौरव तनेजा, जिन्हें फ्लाइंग बीस्ट के नाम से भी जाना जाता है, ने इस पूरे विवाद पर अपनी बात कही है. आइए जानते हैं कि तनेजा ने इस विवाद पर क्या कहा है.
फ्लाइंग बीस्ट ने कहा- “लगता है समय रैना…”
गौरव तनेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, “लगता है समय रैना पूरे यूट्यूब इंडिया को कैंसिल करवाके ही मानेगा.” इस पोस्ट में उन्होंने समय रैना को टैग भी किया है. बता दें कि समय रैना अपने शो में इंटरनेट के फेमस चेहरों को बतौर जज बुलाते हैं. इनमें चेहरों में कई बड़े यूट्यूबर भी शामिल होते हैं.
क्यों विवादों में घिरे रणवीर?
हाल ही में समय रैना ने अपने शो का एक लेटेस्ट एपिसोड अपलोड किया है. इसमें रणवीर एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. यह क्लिप सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. साथ ही उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है. इस FIR में उनके साथ पैनल में मौजूद समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी का नाम भी बताया जा रहा है. विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने अपने कमेंट को लेकर माफी मांगी है और उन्होंने वीडियो से आपत्तिजनक हिस्सा हटाने की भी बात कही है. हालांकि, फिर भी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. 
कम होने लगे हैं रणवीर के फॉलोअर्स
Ranveer Allahbadia के यूट्यूब और इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई अकाउंट और चैनल हैं. यह विवाद सामने आने के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है और उनके फॉलोअर्स भी कम होना शुरू हो गए हैं. मशहूर सिंगर बी प्राक ने भी वीडियो जारी कर रणवीर की खिंचाई की और कहा है कि वह उनके पॉडकास्ट पर नहीं जाएगा.

एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर, कई चैनल और अकाउंट, हर महीने YouTube से इतने पैसे कमाते हैं Ranveer Allahbadia

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here