आपके नाम पर सिम कार्ड लेकर साइबर अपराधी कर सकते हैं बड़े कांड, बचने का है तरीका

Must Read

Cyber Crime की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जब साइबर अपराधियों ने किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड लेकर ठगी को अंजाम दिया है. ऐसा आपके साथ भी हो सकता है और साइबर अपराधी आपके डॉक्यूमेंट्स पर नया सिम कार्ड लेकर और घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. हालांकि, इससे बचाव का भी तरीका है. सरकार ने इससे बचने का उपाय बताया है. 
संचार साथी करेगा मदद
दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल पर जाकर आप अपने नाम से जारी हुए सिम कार्ड को चेक कर सकते हैं. यहां पर आपको उन सभी नंबरों की जानकारी मिल जाएगी, जो आपके नाम पर रजिस्टर्ड हैं. अगर आपको लगता है कि कोई नंबर आपने इश्यू नहीं करवाया है तो आप उसे यहां रिपोर्ट कर सकते हैं. आपके नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देखने का तरीका बहुत आसान है.
यह है तरीका
सबसे पहले संचार साथी के वेब पोर्टल या ऐप को ओपन करें. इसके बाद Know Mobile Connections in Your Name पर टैप या क्लिक करें. इसके बाद TAFCOP का नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चा वैलिडेट करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर लॉग-इन कर लें. यहां आपको आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड की जानकारी मिल जाएगी. अगर आपको लगता है कि आपके नाम पर ऐसा कोई नंबर रजिस्टर्ड है, जिसे आप यूज नहीं करते तो इसे हटाने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. आपकी रिक्वेस्ट पर कार्रवाई करते हुए टेलीकॉम कंपनी उस नंबर को ब्लॉक कर देगी.

Cyber अपराधी आपके documents से Fake SIM cards issue कर सकते हैं!Sanchar Saathi पर पाएं अपने नाम पर registered SIMs की जानकारी pic.twitter.com/RSyGMeq1L6
— DoT India (@DoT_India) February 23, 2025

बढ़ते साइबर क्राइम के बीच सावधानी बरतनी जरूरी
साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के बीच सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो गया है. किसी भी काम के लिए अपने डॉक्यूमेंट और खासतौर से आधार कार्ड को मास्क करके ही शेयर करें. इससे उनका दुरुपयोग होने की आशंका कम हो जाती है. इसके अलावा डॉक्यूमेंट के गलत इस्तेमाल को लेकर 1930 हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा सकती है.

Smartphone को रखना है नए जैसा? इन टिप्स से फोन रहेगा टिप-टॉप, चलाने में भी आएगा मजा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -