WhatsApp New Feature: अब बिना नंबर सेव किए भी आप WhatsApp से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. दरअसल, अभी तक WhatsApp से किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता था, लेकिन अब यह दिक्कत दूर हो गई है. कंपनी ने फोन डायलर फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसकी मदद से बिना नंबर सेव किए भी WhatsApp से कॉल की जा सकती है. आइये जानते हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
रोल आउट हो रहा है फोन डायलर का फीचर
WhatsApp ने कुछ दिन पहले अपनी ऐप में फोन डायलर लाने का ऐलान किया था. अब इस फीचर को रोलआउट किया जा रहा है. कई यूजर्स के फोन में यह फीचर आ गया है. अगर आप भी इसका फायदा उठाने चाहते हैं तो WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लें. इसके बाद आप भी बिना नंबर सेव किए भी WhatsApp से कॉल कर सकेंगे.
कैसे करें यूज?
इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और कॉल्स टैब में जाएं. यहां क्रिएट कॉल या प्लस का आइकन दिखेगा. इस पर टैप करने के बाद ‘कॉल ए नंबर’ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करते ही WhatsApp में फोन डायलर खुल जाएगा. अब इस पर उस व्यक्ति के नंबर डायल करें, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं. नंबर डायल करने के बाद WhatsApp यह कंफर्म करेगी कि उस व्यक्ति का अकाउंट है या नहीं. ध्यान रहें कि इस तरह आप केवल उसी व्यक्ति को कॉल कर पाएंगे, जिसका WhatsApp अकाउंट है.
फीचर के हैं फायदे
इस फीचर के आने के बाद से कॉन्टैक्ट सेव करने का झंझट खत्म हो गया है. इसके साथ ही यह फीचर कॉल करने से पहले उस नंबर से जुड़े अकाउंट की पूरी जानकारी दिखाएगी. साथ ही यह उस नंबर को सेव करने का भी ऑप्शन देगा.
Google Chrome यूज कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान! डेटा हो सकता है चोरी, सरकार ने जारी की वॉर्निंग
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News