स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका: मुफ्त मिलेगा Google Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन, जान लीजिए कैसे

Must Read

कॉलेज छात्रों के लिए गूगल एक स्मार्ट AI  फिचर लाया है, जो उन्हे बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है. टेक दिग्गज अपने Gemini AI Pro प्लान को मुफ्त में दे रहा है. जिसकी सलाना कीमत ₹19,500 है. गूगल इसे 12 महीनों के लिए भारतीय कॉलेज छात्रों को मुफ्त में देगा. यह एक प्रीमियमि AI टूल है. जो छात्रों के पढ़ाई, रिसर्च और डिजिटल लाइफ को मैनेज करने में मदद करता हैं. 
क्या है फिचर Gemini AI Pro में Gmail, Docs, Sheets, Slides जैसे फिचर मिलते है. गूगल मीट के जरिए  Gemini का एक्सेस भी मिलता है. इसका मुफ्त एक्सेस Google One पर उपलब्ध है. यह NotebookLM जैसे फिचर देता है जो AI की मदद मे रिसर्च करता है. यह 2 TB तक का क्लाउड स्टोरेज देता है, जिसमें फोटों और जीमेल को स्टोर कर सकते है. 
कहां होगा उपयोगचाहे आप फाइनल एग्जाम की तैयारी में लगे हों, असाइनमेंट्स को जल्दी खत्म करना हो या अपने CV को बेहतर बनाना चाहते हों , Gemini हर जरूरत के लिए आपको एक समाधान देता है.  छात्र अपने क्लास नोट्स का सारांश बना सकते हैं. यह आपकी राइटिंग को बेहतर बनाता है, आपके CV को बेहतर बनाने , ईमेल्स को ज्यादा क्लियर और प्रोफेशनल टोन में लिखने, और आर्टिकल्स की भाषा को सुधारने में भी मदद करता है. कुल मिलाकर, Gemini एक स्मार्ट स्टडी साथी, राइटिंग गाइड और पर्सनल असिस्टेंट है जो हर वक्त आपकी मदद के लिए तैयार रहता है.
कैसे करे आवेदनभारत में छात्र इस ऑफर के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर वे इन शर्तों को पूरा करते हैं:1. उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.2. किसी मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान में वो पढाई कर रहे हों.3. Google One पर SheerID के जरिए छात्र वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.4. 15 सितंबर, 2025 से पहले साइन अप करना होगा.इसके बाद गूगल आपको वेरिफाई करता है जिसके बाद आपको  Gemini AI Pro का मुफ्त एक्सेस मिल जाएगा.
आज के इस डिजिटल युग में छात्रों को Gemini जैसे टूल्स आवश्यक बन गए है. यह असाइनमेंट से लेकर डिजिटल लर्निंग तक सभी कार्यो में काफी मदद कर सकता है. यह जिम्मेदार और क्रिएटिव AI उपयोग को बिना किसी कीमत के एक्सप्लोर करने का एक शानदार तरीका है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -