बिना नंबर सेव किए भी मोबाइल पर दिखेगा कॉलर का नाम, सरकार ने कंपनियों को दे दिए आदेश

0
17
बिना नंबर सेव किए भी मोबाइल पर दिखेगा कॉलर का नाम, सरकार ने कंपनियों को दे दिए आदेश

देश में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. अब सरकार ने अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को रोकने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, सरकार की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया है. यह आदेश लागू होने के बाद टेलीकॉम कंपनियों को नंबर सेव न होने पर भी कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिखाना होगा. आइये इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.
अनजान नंबरों से बढ़ रही है ठगी
आजकल अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स से ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ लोग अनजाने में या लालच में आकर ये कॉल्स उठा लेते हैं और फिर साइबर ठगों के चंगुल में फंस जाते हैं. इसे देखते हुए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल पर कॉलर के नंबर के साथ-साथ उसका नाम दिखाने का भी आदेश दिया है. इसे लागू करने में ढीला रवैया दिखा रहीं कंपनियों को अगले 1-2 महीने में लागू करने के आदेश दे दिए गए हैं.
ट्रायल रहा है सफल
दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दे दिया है कि नंबर के साथ-साथ नाम दिखाने की सर्विस जल्द से जल्द शुरू की जाए. महाराष्ट्र और हरियाणा में इसका ट्रायल किया गया है, जो सफल रहा है. कंपनियां अपने नेटवर्क पर नाम दिखा पा रही हैं, लेकिन दूसरे नेटवर्क पर नाम दिखाने में ढिलाई बरत रही हैं. अब सरकार की तरफ से आदेश मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनियां जल्द ही इस सर्विस को शुरू कर सकती है. इस सर्विस से लोगों को कॉल करने वाले व्यक्ति के नंबर के साथ-साथ नाम भी पता चल सकेगा. इससे स्पैम और अनजान लोगों की तरफ से आने वाली कॉल्स पर काफी हद तक लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Apple को लगा बड़ा झटका, छीन गया ताज, यह कंपनी मार ले गई बाजी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here