10GB Cloud स्टोरेज से लेकर Digital Signature तक! जानें कैसे काम करता है नया डिजिटल प्लेटफॉर्म E

Must Read

Entity Locker: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने एंटिटी लॉकर (Entity Locker) नामक एक आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है. यह व्यवसायों और संगठनों के दस्तावेज़ों के प्रबंधन और सत्यापन के तरीके को पूरी तरह से बदलने के लिए बनाया गया है. एंटिटी लॉकर एक सुरक्षित, क्लाउड-आधारित समाधान है, जो बड़े संगठनों, कंपनियों, MSMEs, ट्रस्ट, स्टार्टअप्स और सोसाइटियों के दस्तावेज़ों को स्टोर, शेयर और सत्यापित करने की प्रक्रिया को आसान बनाता है. आप एंटिटी लॉकर का उपयोग करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट ( पर जाकर यूज कर सकते हैं.
Entity Locker Features

‘Entity Locker’: A Digital Public Infrastructure for streamlined business document management, developed by Ministry of Electronics and Information TechnologyReal-time document access, 10 GB cloud storage, and digital signature authentication to reduce overhead, speed up… pic.twitter.com/tY6FxjiaIl
— PIB India (@PIB_India) January 20, 2025

सरकारी डेटाबेस से जुड़कर रियल-टाइम दस्तावेज़ एक्सेस और सत्यापन.
संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए सहमति-आधारित प्रणाली.
आधार-प्रमाणित, भूमिका-आधारित एक्सेस प्रबंधन.
10GB एन्क्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज.
दस्तावेज़ों की प्रमाणिकता के लिए वैध डिजिटल सिग्नेचर.

Benefits of Entity Locker

दस्तावेज़ साझाकरण और एक्सेस को आसान बनाता है.
नियामक अनुपालन और रिपोर्टिंग को सरल करता है.
सभी दस्तावेज़-संबंधी गतिविधियों पर नज़र रखता है.
सुरक्षित स्टोरेज और प्रबंधन से प्रशासनिक बोझ को कम करता है.
दस्तावेज़ प्रक्रिया के समय और बाधाओं को कम करता है.
सरकारी संगठनों के साथ सहज एकीकरण.

एंटिटी लॉकर का उपयोग
यह प्लेटफॉर्म कई सरकारी और नियामक प्रणालियों जैसे कि कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA), GSTN, DGFT आदि से जुड़ा है, जिससे व्यवसायों को दस्तावेज़ों तक त्वरित पहुंच मिलती है. इसके कुछ प्रमुख उपयोग हैं.

MSMEs के लिए ऋण प्रक्रिया को तेज़ करना.
FSSAI अनुपालन दस्तावेज़.
GSTN, MCA और टेंडरिंग प्रक्रिया में पंजीकरण के दौरान विक्रेता सत्यापन.
वार्षिक कॉर्पोरेट फाइलिंग को सरल बनाना.

Digital India के तहत एक बड़ा कदम
एंटिटी लॉकर भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यूनियन बजट 2024-25 की डिजिटल गवर्नेंस और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दृष्टि को साकार करने में सहायक है.

Oil Heater या नॉर्मल हीटर, कौन सा होता है बेहतर? खरीदने से पहले जानें जरूरी बातें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -