Image Source : APPLE
Apple iPhone
Apple iPhone यूजर्स के लिए सरकार ने वॉर्निंग जारी की है। एप्पल के डिवाइस में आई एक बड़ी दिक्कत की वजह से उनका निजी डेटा हैकर्स के पास पहुंच सकता है। सरकारी एजेंसी CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि एप्पल के कई प्रोडक्ट्स जैसे कि iPhones, iPads, Macs और Apple Safari ब्राउजर यूजर्स इस दिक्कत की वजह से प्रभावित हो सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने एप्पल डिवाइसेज और सर्विसेज के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट के साथ पैच करना होगा।
कौन से वर्जन प्रभावित?
CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में नीचे दिए गए एप्पल प्रोडक्ट्स और वर्जन के लिए यह एडवाइजरी जारी की है।
Apple iOS 18.1.1 और iPad OS 18.1.1 से पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन में यह दिक्कत देखी गई है। इसकी वजह से यूजर्स को अपने आईफोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच डाउनलोड करना होगा।
Apple iOS 17.7.2 और iPad OS 17.7.2 से पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच डाउनलोड करना होगा।
Apple macOS Sequoia 15.1.1 से पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम प्रभावित हुए हैं। इन्हें लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करना होगा।
Apple Safari 18.1.1 से पहले के वर्जन को अपडेट करें।
Apple VisionOS 2.1.1 से पहले के वर्जन प्रभावित हुए हैं, जिसे अपडेट की जरूरत है।
जानें क्या करें
CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि एप्पल के प्रोडक्टस में दो तरह की दिक्कतें- CVE-2024-44308 (एग्जीक्यूशन वलनरेबिलिटी) और CVE-2024-44309 (क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग वलनरेबिलिटी) पाई गई हैं, जिसकी वजह से हैकर्स डिवाइस की आर्बिटरी कोड को प्रभावित कर सकते हैं और डिवाइस पर मौजूद डिटेल्स में सेंध लगा सकते हैं। ऊपर दिए गए लेटेस्ट वर्जन और सिक्योरिटी पैच के साथ अपने iPhone, iPad और Mac डिवाइसेज को अपडेट करें।
एप्पल के डिवाइसेज अपडेट करने के लिए यूजर्स को अपने आईफोन या आईपैड या Mac की सेटिंग्स में जाकर, सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च करना चाहिए और लेटेस्ट सिक्योरिटी वर्जन को डाउनलोड कर लेना चाहिए। ऐसा करने से डिवाइस के आर्बिटरी कोड्स और अन्य चीजें लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट हो जाएंगी।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News