Google Chrome: भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत आने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome इस्तेमाल करने वालों के लिए एक गंभीर सुरक्षा चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी विंडोज़, मैकओएस और लिनक्स पर पुराने Chrome वर्ज़न इस्तेमाल करने वालों को ध्यान में रखकर दी गई है क्योंकि इन वर्ज़न में मौजूद खामियों का हैकर्स गलत फायदा उठा सकते हैं.
क्या है खतरा?
CERT-In के अनुसार, Windows और Mac पर Chrome के वर्ज़न 136.0.7103.113/.114 और Linux पर 136.0.7103.113 से पुराने वर्ज़नों में कई सुरक्षा कमज़ोरियां हैं. इन कमज़ोरियों की वजहें हैं.
Mojo कंपोनेंट (जो Chrome के अंदर प्रोसेस कम्युनिकेशन के लिए ज़िम्मेदार है) का गलत तरीके से हैंडल होना.
इन खामियों की वजह से Chrome यूज़र्स, चाहे वे आम व्यक्ति हों या कोई संस्था, सभी खतरे की ज़द में हैं.
कितना गंभीर है ये खतरा?
CERT-In का कहना है कि ये कमज़ोरियां हैकर्स को किसी भी सिस्टम पर दूर से कंट्रोल पाने का मौका देती हैं. इससे कई गंभीर नुक़सान हो सकते हैं:
पर्सनल या संवेदनशील जानकारी का लीक होना
सिस्टम की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर खतरा
मालवेयर या स्पाइवेयर का सिस्टम में घुसपैठ
इनमें से एक खामी को हैकर्स पहले से ही असली हमलों में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ये खतरा और भी गंभीर बन जाता है.
अब आपको क्या करना चाहिए?
CERT-In ने बताया है कि Google ने इन खामियों को Chrome के लेटेस्ट वर्ज़न में ठीक कर दिया है. इसलिए सभी यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपने Chrome ब्राउज़र को अपडेट करें.
Chrome अपडेट करने का तरीका:
Google Chrome खोलें
ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें
Help (सहायता) में जाकर About Google Chrome चुनें
यहां Chrome खुद ही नए अपडेट्स को चेक करेगा और अगर कोई अपडेट मिलेगा, तो वो अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा.
अगर आप Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं, तो बिना देर किए उसे लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट कर लें. यह एक छोटा-सा कदम आपके डेटा और सिस्टम को बड़े साइबर हमलों से बचा सकता है.
यहां देखें पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाली ज्योति मल्होत्रा की चर्चित तस्वीरें!
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News