Google ने दे दी वॉर्निंग! तुरंत डिलीट कर दें ये 16 एक्सटेंशन, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

0
10
Google ने दे दी वॉर्निंग! तुरंत डिलीट कर दें ये 16 एक्सटेंशन, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

कई लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए ब्राउजर में एक्सटेंशन इंस्टॉल करते हैं. कुछ एक्सटेंशन्स बड़े काम की होती हैं और एक क्लिक से ही ऐसा काम कर देती हैं, जिसे करने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन कई बार ये चिंता का कारण भी बन सकती है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे लेकर Google ने Chrome यूजर्स वॉर्निंग दी है. कंपनी ने 16 एक्सटेंशन्स की सूची जारी की है और यूजर्स को तुरंत इन्हें हटाने के लिए कहा है. 
एक्सटेंशन से क्या खतरा?
गूगल ने कहा है कि स्क्रीन कैप्चर, एड ब्लॉकिंग और इमोजी कीबोर्ड जैसे टूल्स वाली ये एक्सटेंशन्स ब्राउजर में खतरनाक स्क्रिप्ट इंजेक्ट कर सकती है, जिससे डेटा चोरी के साथ-साथ सर्च-इंजन फ्रॉड होने का भी खतरा है. दरअसल, GitLab थ्रेट इंटेलीजेंस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि इन एक्सटेंशन्स को दुनियाभर में 32 लाख लोग यूज कर रहे हैं और इन्हें किसी ने हाईजैक कर ली है. अब हैकर्स इनकी मदद से यूजर्स डेटा चुरा सकते हैं और दूसरे कई फ्रॉड को भी अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद गूगल ने वॉर्निंग जारी की है.
तुरंत हटा दें ये एक्सटेंशन
गूगल ने प्रभावित एक्सटेंशन की लिस्ट जारी की है. इसमें Blipshot, Emojis (emoji keyboard), कलर चेंजर फॉर यूट्यूब, वीडियो इफेक्ट्स फॉर यूट्यूब एंड ऑडियो इनहैंसर, थीम्स फॉर क्रॉम एंड यूट्यूब, पिक्चर इन पिक्चर, Mike Adblock für Chrome, सुपर डार्क मोड, Emoji Keyboard Emojis for Chrome, Adblocker for Chrome (NoAds), Adblock for You, Adblock for Chrome, निंबल कैप्चर, KProxy, पेज रिफ्रेश, Wistia Video Downloader और WAToolkit शामिल है. 
गूगल ने दी यह सलाह
गूगल ने कहा है कि जिन यूजर्स के ब्राउजर में ये एक्सटेंशन हैं, वो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें और अपने सिस्टम को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करें. इन्हें क्रॉम वेब स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन ब्राउजर से यूजर को इन्हें मैनुअली डिलीट करना होगा.

400 रुपये से भी कम में 5 महीनों की वैलिडिटी, BSNL का यह प्लान देखकर बाकी कंपनियों ने पकड़ा माथा!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here