Image Source : FILE
गूगल ने लाखों क्रोम यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी।
आजकल इंटरनेट लगभग सभी लोगों के लिए एक जरूरी चीज बन चुका है। बिना इंटरनेट के हमारे कई सारे काम रुक जाते हैं। जब भी हमें कोई नई जानकारी हासिल करनी होती है तो हम तुरंत गूगल करने लगते हैं। अगर आप गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब सावधान रहने की जरूरत है। गूगल की तरफ से लाखों क्रोम यूजर्स के लिए बड़ी वॉर्निंग जारी की गई है।
इस समय Google Chrome यूजर्स पर एक बड़ा खतरा बना हुआ है। खुद गूगल की तरफ से यूजर्स को इससे अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। दरअसल क्रोम यूजर्स पर यह खतरा एक्सटेंशन्स को लेकर है। गूगल ने हाल ही में कुछ ऐसे 16 जोखिम भरे एक्सटेंशन्स की पहचान की है जो काफी पॉपुलर हैं लेकिन ये यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। Google ने इन एक्सटेंशन्स को तुरंत हटाने के लिए कहा है।
ये एक्सटेंशन्स बने बड़ी मुसीबत
Google ने जिन 16 हॉर्मफुल एक्सटेंशन्स की पहचान की है उनमें स्क्रीन कैप्चर, ऐड ब्लॉकिंग, इमोजी कीबोर्ड समेत कई सारे दूसरे एक्सटेंशन्स शामिल हैं। गूगल की तरफ से इन एक्सटेंशन्स को ब्राउजर में खतरनाक स्क्रिप्ट को इंजेक्ट करते हुए पाया गया है। इसके साथ ही यूजर्स के डेटा को भी नुकसान पहुंच सकते हैं और साथ ही इससे प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है। गूगल ने ऐसे सभी टूल को तुरंत अनइंस्टाल करने को कहा है। गूगल के मुताबिक इन एक्टेंशन्स से करीब 3,200,000 यूजर्स का डेटा खतरे में हैं।
खतरनाक हैं ये 16 Extensions
Blipshot
Emojis -Emoji Keyboard
WAToolkit
Color Changer for YouTube
Video Effects for YouTube and Audio Enhancer
Themes for Chrome and YouTube Picture in Picture
Mike Adblock für Chrome – Chrome-Werbeblocker
Page Refresh
Wistia Video Downloader
Super dark mode
Emoji keyboard emojis for chrome
Adblocker for Chrome – NoAds
Adblock for You
Adblock for Chrome
Nimble capture
KProxy
हैकर ने एक्सटेंशन्स को किया हाईजैक
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की तरफ से यह चेतावनी गिटलैब थ्रेड इंटेलिजेंस द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसे एक्सटेंशन्स के करीब 3.2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और इन एक्सटेंशन्स को हैकर्स की तरफ से हाईजैक किया गया था।
अनइंस्टाल करके एंटीवायरस करें इस्तेमाल
Google के मुताबिक क्रोम यूजर्स ने ऊपर बताए जिन एक्सटेंशन्स को इंस्टाल किया हुआ है उनका डेटा खतरे में हैं। ऐसे में उन्हें तुरंत इसे अनइंस्टाल कर देना चाहिए। अगर इन एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल किया जाता है तो हैकर्स डिवाइस में मैलवेयर इंस्टाल कर सकते हैं। गूगल ने यूजर्स को मैलवेयर से डेटा और डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए एंटीवायर सॉफ्टवेयर चालने की सलाह दी है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News