इस दिन लॉन्च होगा Google Pixel 9a! AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 8GB RAM, जानें डिटेल्स

Must Read

Google Pixel 9a: Google का आगामी किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 9a जल्द ही बाजार में आने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9a को कंपनी 25 से 27 मार्च के बीच लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इस डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही 8GB RAM भी देखने को मिलेगा.
कैसे होंगे फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Pixel 9a में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ हो सकता है. डिजाइन में, कैमरा बार पिछले मॉडल्स की तुलना में बैक पैनल में अधिक समरस रूप से विलीन होगा जिससे एक साफ-सुथरा लुक मिलेगा.
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह Google के टेंसर G4 चिपसेट प्रोसेसर से लैस हो सकता है. सथ ही इसमें 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है. सेफ्टी के लिए इसमें Titan M2 चिप शामिल होने की संभावना है.
कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है. वहीं, पावर के लिए इसमें 5,100mAh की बैटरी होने की संभावना है. ये बैटरी 23W के वायर्ड और 7.5W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा फोन में IP68 रेटिंग हो सकती है, जो इसे धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी. रंग विकल्पों में 128GB मॉडल के लिए आइरिस, ओब्सीडियन, पीओनी और पोर्सिलेन शामिल हो सकते हैं, जबकि 256GB मॉडल आइरिस और ओब्सीडियन रंगों में उपलब्ध हो सकता है.
कितनी हो सकती है कीमत
संभावित कीमत की बात करें तो, अमेरिका में 128GB मॉडल की कीमत $499 (लगभग ₹43,100) और 256GB मॉडल की कीमत $599 (लगभग ₹51,800) हो सकती है. भारत में, Pixel 8a की शुरुआती कीमत ₹52,999 थी. ऐसे में उम्मीद है कि Pixel 9a की कीमत भी इसी के आसपास होगी.

19 मार्च को एंट्री मारेगा Realme का नया 5G Smartphone! 50MP के Sony कैमरा से होगा लैस, जानें डिटेल्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -