Image Source : FILE
गूगल पिक्सल 9ए
Google Pixel 9a को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। गूगल के इस फ्लैगशिप फोन को लेकर लंबे समय से लीक सामने आ रही है। गूगल का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन होगा। इस फोन का नया HD रेंडर सामने आया है, जिसमें इस फोन का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है। गूगल पिक्सल 9 सीरीज का यह फोन Android 15 और Tensot G4 प्रोसेसर समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आएगा।
HD रेंडर आया सामने
गूगल पिक्सल 9ए के HD रेंडर को भारतीय टिप्स्टर सुधांशू ने अपने X हैंडल से शेयर किया है। रेंडर में फोन के बैक पैनल का डिजाइन सामने आया है, जिसमें फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। फोन में पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन का लुक काफी हद तक Pixel 9 की तरह ही है। हालांकि, फोन के फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Google Pixel 9a के फीचर्स (संभावित)
गूगल का यह फोन 6.3 इंच के एक्यूटा AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। गूगल का यह फोन लेटेस्ट Tensor G4 चिप के साथ आ सकता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
पिक्सल 9 सीरीज के अन्य फोन की तरह ही इसमें एक फिजिकल और एक ई-सिम कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। फोन IP68 रेटेड होगा, जिसकी वजह से पानी में भींगने से यह खराब नहीं होगा। Pixel 9a के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिल सकता है। गूगल का यह फोन 5,100mAh की बैटरी और 23W चार्जिंग के साथ आएगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News