लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 9a की कीमत, Samsung की बढ़ सकती है टेंशन – India TV Hindi

0
6
लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 9a की कीमत, Samsung की बढ़ सकती है टेंशन – India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल जल्द लॉन्च करेगा पिक्सल 9 सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन।

गूगल ने पिछले साल Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro XL को लॉन्च किया था। इनके अतिरिक्त कंपनी ने एक फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया था। अब टेक जायंट अपनी Pixel 9 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही इसकी प्राइसिंग समेत कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

हम सब जानते हैं कि गूगल अपनी रेगुलर सीरीज के साथ ‘A’ का भी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। Pixel 9 लॉन्च होने के बाद से ही पिक्सल लवर्स बेसब्री के साथ Pixel 9a का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी गूगल के इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि गूगल जल्द ही इसे मार्केट में पेश कर सकता है। गूगल के इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S25 5G स्मार्टफोन से होने वाली है। 

Google Pixel 9a सीरीज को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। गूगल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को बेहद रीजनेबल प्राइस में उतार सकता है। लीक्स की मानें तो कंपनी इसे भारतीय बाजार में Pixel 8a की ही कीमत में लॉन्च कर सकती है। Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे अमेरिका और यूरोपीय बाजार में Pixel 8a की कीमत पर पेश कर सकती है।

Google Pixel 9a की कीमत 

आपको बता दें कि यूरोपीय मार्केट में Google Pixel 9a के 128GB वेरिएंट को  €549 यानी करीब 50,200 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके 256GB वेरिएंट को €609 यानी करीब 55,700 रुपये में पेश किया जा सकता है। अमेरिकी बाजार में Google Pixel 9a को करीब 499 डॉलर यानी करीब 43400 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। 

फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि भारतीय बाजार में यह किस कीमत में लॉन्च हो सकता है। लेकिन, लीक्स की मानें तो कंपनी इसे Google Pixel 8a की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Google Pixel 8a के बेस वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है जबकि इसका 256GB वाला वेरिएंट 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

अगर लीक्स में सामने आई जानकारी सही साबित होती है तो Google Pixel 9a को भारतीय बाजार में 52,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। इस बार फैंस को ‘ए’सीरीज के स्मार्टफोन के डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो सैमसंग की टेंशन बढ़ने वाली है। हाल ही में सोशल मीडिया में अपकमिंग स्मार्टफोन का एक वीडियो भी सामने आया था। गूगल इस बार कैमरा मॉड्यूल को बॉडी के साथ ही इंटीग्रेट कर सकता है जिससे यह काफी अट्रैक्टिव दिखने वाला है।

Google Pixel 9a के संभावित फीचर्स

Google Pixel 9a के कुछ संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का OLED पैनल वाला डिस्प्ले मिल कता है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ का सपोर्ट और साथ में 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन में Google Tensor G4 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 8GB LPDDR5X रैम के  साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है। Google Pixel 9a में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48+13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिल सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here