Image Source : फाइल फोटो
गूगल वन के सब्सक्राइबर्स की संख्या में आई भारी बढ़ोतरी।
अगर आप अमेरिकी टेक जायंट अल्फाबेट (Alphabet) की गूगल वन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गूगल वन ने अपने सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस के 15 करोड़ सब्सक्राइबर्स की संख्या को पार कर लिया है। कंपनी गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को क्लाउड स्टोरेज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई सारे फीचर्स ऑफर करती है।
आपको बता दें कि Google One की सर्विस शुरू होने बाद कंपनी ने पिछले वर्ष फरवरी के महीने में 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या को पार किया था। अब डेढ़ साल से कम समय में कंपनी ने अपने साथ 5 करोड़ से अधिक नए ग्राहक जोड़ लिए हैं। कंपनी की तरफ से पिछले साल ही एआई फीचर्स के लिए पेड प्लान पेश किया गया था। गूगल वन अपने करोड़ों यूजर्स को स्मार्टफोन चलाने का एक नया एक्सपीरियंस देता है।
Google One का मंथली प्लान
अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि Google One अपने एआई फीचर्स उन यूजर्स को उपलब्ध नहीं कराता जिनके पास सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है। अगर आप इसकी पेड सर्विस लेना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने 19.99 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे। गूगल की वाइस प्रेसिडेंट, Shimrit Ben-Yair कहा कि Google One सर्विस के ग्राहक बढ़ने से कंपनी को लॉन्ग टर्म में अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत करने में बड़ी मदद मिल सकती है।
कंपनी तलाश रही दूसरे रास्ते
Google One के जरिए कंपनी ऐसे रास्त तलाश रही है जिसमें विज्ञापन से अलग कमाई की रास्ते खुलें। आपको बता दें कि साल 2024 में कंपनी की कुल आय $350 बिलियन (लगभग ₹29,93,350 करोड़) थी। इसमें करीब तीन चौथाई कमाई सिर्फ विज्ञापन के जरिए हुई थी। कंपनी को पिछले कुछ वर्षों में OpenAI के ChatGPT से कड़ी टक्कर मिली है। ऐसे में कंपनी अब कमाई के दूसरे रास्ते तलाश रही है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News