कमाल का है Google का ये फीचर! दिखेगा आपके आसपास का 20 साल पुराना नजारा, ऐसे कर सकते हैं यूज

0
8
कमाल का है Google का ये फीचर! दिखेगा आपके आसपास का 20 साल पुराना नजारा, ऐसे कर सकते हैं यूज

Google Maps Timelapse: दुनिया में जैसे जैसे नई टेक्नोलॉजी आ रही है, वैसे वैसे हमारे आसपास की जगहों की रूपरेखा में बदलाव देखने को मिलता है. आज से 20 या 30 साल पीछे जाना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन गूगल आपको उस समय का नजारा दिखाने का काम जरूर करेगा. दरअसल, गूगल ने गूगल मैप्स और गूगल अर्थ के लिए ऐसा फीचर जारी किया है, जो किसी खास जगह को उसके पुराने हालत में दिखाता है. यानी अब आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर आसानी से देख सकते हैं कि कोई खास जगह 20 या 30 साल पहले कैसी दिखती थी. इस फीचर में क्या है खास?हाल ही में गूगल ने अपनी मैप सर्विस में टाइम मशीन जैसा फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आप टाइम ट्रैवल कर उन जगहों के पुराने रूप को देख सकते हैं, जिसे आप देखना चाहते हैं. इस फीचर की मदद से आप बिल्डिंग, सड़क या किसी खास जगह को उस समय में देख सकते हैं, जब वह बनाई गई थी. गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि बर्लिन, लंदन, पेरिस जैसे शहरों की खास जगहों को 1930 के बाद से आज तक देखा जा सकता है. इस फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल मैप्स या गूगल अर्थ पर जाकर उस जगह को सर्च करना है जिसे आप देखना चाहते हैं. फिर आपको लेयर्स ऑप्शन पर जाकर टाइमलैप्स ऑप्शन को चालू कर देना है. इसके बाद आप बीते वक्त में जाकर उस जगह को देख सकते हैं. स्ट्रीट व्यू में दिखेंगे 280 अरब फोटोगूगल ने स्ट्रीट व्यू फीचर को भी अपडेट किया है. अब स्ट्रीट व्यू में कार और ट्रैकर से खींचे गए 280 अरब से ज्यादा फोटो दिखेंगे. इसकी मदद से आप दुनिया की अलग-अलग जगह घूम सकते हैं, जैसे कि आप वहां रियल में गए हों. इसके अलावा, इस फीचर की मदद से आप  दुनिया भर की रोड और बिल्डिंग इस तरह देख सकते हैं, जो बिलकुल आपके पास लगता है. गूगल ने स्ट्रीट व्यू फीचर को लगभग 80 देशों में जारी कर दिया है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here