Google Maps की एक गड़बड़ी ने असम पुलिस को मुश्किल में डाल दिया. इस गड़बड़ी के कारण असम पुलिस नागालैंड पहुंच गई, जहां लोगों ने पुलिस की टीम को रातभर बंधक बनाए रखा. मुश्किल में फंसी टीम ने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर लोगों ने उन्हें छोड़ा. असम पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. आइये जानते हैं कि कैसे असम पुलिस Google Maps के चक्कर में राज्य की सीमा से बाहर चली गई.
कैसे हुई घटना?
असम के जोरहाट जिले की पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इस टीम में कुल 16 पुलिसवाले थे, जिनमें से केवल 3 ही वर्दी में थे, जबकि बाकियों ने सिविल ड्रेस पहनी हुई थी. रात के समय पुलिस Google Maps पर दिखाए रास्ते पर चल रही थी. चलते-चलते वो असम की सीमा को पार कर नागालैंड की सीमा में प्रवेश कर गए. यहां स्थित एक चाय बागान को Google Maps असम की सीमा में दिखा रहा था, जबकि वो नागालैंड में था.
स्थानीय लोगों ने समझ लिया बदमाश
पुलिस टीम के पास कई अत्याधुनिक हथियार भी थे. जब वे रात के अंधेरे में नागालैंड पहुंचे तो वहां के लोगों को शक हुआ. उन्होंने हथियार देखकर पुलिसवालों को बदमाश समझ लिया और बंधक बना लिया. पुलिसकर्मी उनसे बचने की कोशिश करते रहे. इस बीच स्थानीय लोगों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया. इसके बाद उन्होंने रातभर टीम को बंधक बनाए रखा.
स्थानीय अधिकारियों के आने पर हुई रिहाई
खुद को मुश्किल में फंसे देखकर पुलिसवालों ने नागालैंड के स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. उन्होंने अधिकारियों को अपने साथ हुए वाकये की पूरी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने एक और पुलिस टीम को मौके पर भेजा. जब स्थानीय पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को समझाया तब जाकर उन्होंने असम पुलिस की टीम को छोड़ा. इसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
क्या है Dark Web और क्यों डेटा और हथियारों की बिक्री के लिए अपराधी करते हैं इसका यूज? डिटेल में जानिए सबकुछ
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News