Google सुन रहा आपकी निजी बात, फोन में तुरंत कर लें ये सेटिंग्स – India TV Hindi

0
11
Google सुन रहा आपकी निजी बात, फोन में तुरंत कर लें ये सेटिंग्स – India TV Hindi

Image Source : FILE
गूगल सुन रहा आपकी हर बात

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा होता है कि आप किसी चीज के बारे में बात कर रहे हों और आपके फोन में उससे जुड़े विज्ञापन दिखने लगे। आप जैसे ही इंटरनेट ओपन करें आपको उससे जुड़ी जानकारियां मिलने लगे या फिर आपको उस चीज से जुड़े कॉल या मैसेज भी मिलने लगे हो? अगर, आप इस चीज का एक्सपीरियंस कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। इस समय दुनिया में ज्यादातर Android यूजर्स हैं, जिनके फोन में Google सर्विसे बाई डिफॉल्ट ऑन होती हैं। अगर, आपने अपने फोन में कुछ सेटिंग्स को नहीं बदला तो आपकी निजी बातें भी गूगल तक पहुंच सकती हैं और आपके कई राज बाहर आ सकते हैं।

गूगल सुन रहा आपकी निजी बातें

Android फोन में सभी सर्विसेज पूरी तरह से यूज करने के लिए आपको गूगल का अकाउंट क्रिएट करना होता है। आप अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय कई चीजों की परमिशन जाने-अनजाने में दे देते हैं, जिसका ऐप डेवलपर फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय कैमरा, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, माइक्रोफोन जैसे परमिशन को सोच-समझकर देना चाहिए।

गूगल आपके फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर सकता है। आपकी कन्वर्सेशन से लेकर आपस में की गई बातचीत भी माइक्रोफोन के जरिए गूगल तक पहुंचती है, जिसका गूगल अपनी ऐड सर्विसेज के लिए इस्तेमाल कर सकता है। आपको अपने फोन में छोटी सी सेटिंग्स करके इन सर्विसेज को ऑफ करना होगा।

फोन में तुरंत करें ये सेटिंग्स

अगर, आप नहीं चाहते हैं कि गूगल अपकी कोई बात न सुने तो आपको अपने स्मार्टफोन में एक छोटी सी सेटिंग्स करनी होगी।

सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए Google की सेटिंग्स पर टैप करें।
अगले पेज पर आपको अपना गूगल प्रोफाइल दिखाई देगा।

Image Source : FILEगूगल वेब

इस पेज पर दिए गए Manage Your Google Account पर टैप करना होगा।
फिर आपको Data & Privacy सेक्शन में जाना होगा।
इस पेज पर आपको Web & App Activity का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।
यहां आपको Subsettings में Include Audio and Video activity का ऑप्शन दिखेगा।
इस पर लगे टिक को हटा दें और गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट कर लें।

इस तरह से आपके स्मार्टफोन के माइक्रोफोन का एक्सेस Google को नहीं मिलेगा। इसके बाद गूगल आपके स्मार्टफोन के माइक्रोफोन से आई किसी भी आवाज को रिकॉर्ड नहीं करेगा और आपको बोली हुई बातों से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखेंगे। यही नहीं, आपकी निजी बातें भी प्राइवेट ही रहेंगी।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here