Google I/O 2025: अब Gmail खुद आपकी भाषा और अंदाज़ में देगा जवाब, जानें क्या है नया फीचर

Must Read

Gmail New Update: Google ने अपनी वार्षिक टेक इवेंट Google I/O 2025 में कई दिलचस्प घोषणाएं की हैं जिनमें से एक बड़ी अपडेट Gmail से जुड़ी हुई है. गूगल का ईमेल प्लेटफॉर्म अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गया है. कंपनी ने Gemini AI को Gmail में इंटिग्रेट कर दिया है जिससे स्मार्ट रिप्लाई फीचर अब यूज़र के जवाब देने के तरीके को पहचानकर उसी लहजे में जवाब तैयार करेगा.
कैसा होगा नया स्मार्ट रिप्लाई?
अब Gmail का स्मार्ट रिप्लाई फीचर सिर्फ छोटे-छोटे जवाबों तक सीमित नहीं रहेगा. Gemini AI की मदद से यह ईमेल थ्रेड, यूज़र के पुराने मेल्स और यहां तक कि गूगल ड्राइव में मौजूद संबंधित दस्तावेज़ों को स्कैन कर सकेगा. इसके आधार पर यह समझ पाएगा कि यूज़र आमतौर पर कैसे जवाब देता है, औपचारिक (formal) या अनौपचारिक (casual) और उसी अनुसार रिप्लाई सजेस्ट करेगा.
कैसे बदलेगा अनुभव?
पहले जहां स्मार्ट रिप्लाई सिर्फ मौजूदा मेल थ्रेड पर आधारित छोटा जवाब देता था, अब वही रिप्लाई गहराई से सोचकर, यूज़र की टोन और बातचीत की शैली के मुताबिक कस्टमाइज हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर.
अगर आप अपने बॉस को मेल कर रहे हैं, तो ये फीचर औपचारिक भाषा में उत्तर तैयार करेगा.
वहीं दोस्तों या परिचितों से बात करते समय यह हल्का-फुल्का और कैजुअल जवाब सजेस्ट करेगा.
Gemini क्या करेगा?
Gemini अब यूज़र की बातचीत की पूरी परिस्थिति को समझकर जवाब तैयार करेगा. यह लंबे मेल थ्रेड्स को पढ़कर ज़रूरी जानकारी जुटाएगा, साथ ही गूगल ड्राइव से भी डेटा लेकर जवाब में इस्तेमाल करेगा. इसका मकसद है कि हर रिप्लाई न सिर्फ सटीक हो, बल्कि यूज़र के व्यक्तित्व और कॉन्टेक्स्ट के अनुसार भी हो.
कब और कहां मिलेगा ये नया फीचर?
यह स्मार्ट रिप्लाई फीचर शुरुआत में अंग्रेज़ी भाषा में वेब, iOS और Android प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा. जुलाई 2025 में इसे Google Labs में अल्फा वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि इस साल की तीसरी तिमाही तक यह सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

30,000 रुपये से कम में जबरदस्त लैपटॉप डील! मिल रहा है 512GB SSD, Intel i3 प्रोसेसर और Windows 11

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -